डिविडेंड से लेकर बोनस तक…. विप्रो और US Bio-Tech समेत इन शेयरों पर नजर, कल है बड़ा दिन
ये स्टॉक 3 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. ये स्टॉक्स कॉरपोरेट एक्शन के दौर से गुजर रहे हैं. इनमें डिविडेंड, बोनस इश्यू, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट शामिल हैं.
विप्रो, डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज, इंडो यूएस बायो-टेक और मूंगिपा कैपिटल फाइनेंस के शेयर आज फोकस में रहेंगे. ये स्टॉक 3 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. ये स्टॉक्स कॉरपोरेट एक्शन के दौर से गुजर रहे हैं. इनमें डिविडेंड, बोनस इश्यू, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट शामिल हैं.
विप्रो
आईटी दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयर मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 को एक्स-डेट पर ट्रेड होंगे, क्योंकि कंपनी ने 1:1 के रेश्यो में बोनस इक्विटी जारी करने की घोषणा की है. इसका मतलब है कि शेयरधारकों को प्रत्येक 1 इक्विटी शेयर के लिए 2 रुपये का 1 बोनस शेयर मिलेगा. इसके अतिरिक्त, विप्रो रिकॉर्ड डेट पर रखे गए प्रत्येक 1 ADS के लिए 1 बोनस ADS जारी करेगी. कंपनी के बोर्ड ने पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 3 दिसंबर 2024 को तय किया है.
इंडो यूएस बायो-टेक
इंडो यूएस बायो-टेक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के फुली पेड-अप इक्विटी शेयर पर 0.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर, 2024 तय की है. अंतरिम डिविडेंट का भुगतान 19 दिसंबर 2024 को को या उससे पहले पूरा किया जाएगा.
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर
मल्टीबैगर स्टॉक डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार, 3 दिसंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड होंगे. कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. इक्विटी शेयरों को 10 रुपये के फेस वैल्यू से 1 रुपये के पर सब-डिवाइड किया जाएगा. शेयरधारकों को 10 रुपये के 1 इक्विटी शेयर के स्थान पर 1 रुपये के 10 इक्विटी शेयर मिलेंगे. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर, 2024 निर्धारित की गई है.
गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज
गुजरात नेचुरल रिसोर्सेज के शेयर भी मंगलवार, 3 दिसंबर को राइट्स इश्यू की घोषणा के बाद एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. शेयरधारकों को प्रत्येक 5 फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों के बदले 10 रुपये के 3 फुली पेडअप इक्विटी शेयर मिलेंगे. राइट्स इश्यू के लिए पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि 3 दिसंबर, 2024 तय की गई है.
मूंगिपा कैपिटल फाइनेंस
मूंगिपा कैपिटल फाइनेंस के राइट्स इश्यू की घोषणा के मद्देनजर शेयर 3 दिसंबर, 2024 को एक्स-डेट ट्रेड होंगे. कंपनी ने 25 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 61,09,600 फुली पेडअप इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू की योजना बनाई है, जिसमें 15 रुपये का प्रीमियम शामिल है. पात्र शेयरधारकों को प्रत्येक 1 इक्विटी शेयर के बदले 2 राइट्स इक्विटी शेयर मिलेंगे. राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर, 2024 तय की गई है.