डिविडेंड, बोनस और डिमर्जर: अगले सप्ताह मार्केट के इन हलचल पर करें फोकस, हो सकती है बल्ले-बल्ले

जनवरी का दूसरा हफ्ता शेयर बाजार में बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है. स्टॉक स्प्लिट्स, बोनस इश्यू और आईटीसी का डिमर्जर जैसे ऐक्शन निवेशकों के लिए शानदार मौके पेश कर रहे हैं. जानें, किन कंपनियों पर सबकी नजरें टिकी हैं.

कामधेनु से लेकर श्रीराम फाइनेंस तक इन शेयरों में होगा बड़ा बदलाव Image Credit: FreePik

जनवरी का दूसरा हफ्ता निवेशकों के लिए कई बड़े कॉर्पोरेट ऐक्शन लेकर आ रहा है. शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) से लेकर बोनस इश्यू और प्रमुख कंपनियों के डिमर्जर तक, इस सप्ताह कई अहम घटनाएं निवेशकों की पोर्टफोलियो रणनीति बदल सकती हैं. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, यहां उन प्रमुख घटनाओं की जानकारी दी जा रही है जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

स्टॉक स्प्लिट्स

बोनस इश्यू

डिविडेंड

यह भी पढ़ें: AC बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में लगेगा मुनाफे का तड़का, ब्रोकर्स ने कहा ‘खरीद लो’; जानें Target Price

ITC डिमर्जर

सप्ताह की सबसे बड़ी घटना आईटीसी लिमिटेड का होटल व्यवसाय का डिमर्जर है, जो 6 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा. डिमर्जर के तहत, योग्य शेयरधारकों को हर 10 आईटीसी शेयरों पर 1 आईटीसी होटल का शेयर मिलेगा.

डिमर्जर के बाद, आईटीसी होटल्स फरवरी में एक स्वतंत्र यूनिट के तौर पर लिस्ट होगी. आईटीसी 40 फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखेगी, जबकि शेष 60 फीसदी शेयरधारकों को दिया जाएगा.

यह सप्ताह निवेशकों के लिए नई संभावनाओं और लाभ उठाने के कई अवसर लेकर आ रहा है. ऐसे में, इन कॉर्पोरेट ऐक्शन्स पर नजर बनाए रखना फायदेमंद हो सकता है.