Hexaware से Mazagon Dock जैसी इन 12 कंपनियों के शेयरों में अगले हफ्ते होगी बड़ी हलचल, जानें एक्स-डेट

अगले हफ्ते शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयर डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट एक्शन के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. इनमें मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, अक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड और सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर लिमिटेड शामिल हैं.

डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और राइट इश्यू Image Credit: Money9live/Canva

Dividend, Stock Split: अगले हफ्ते शेयर बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. कई कंपनियों के शेयर डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट एक्शन के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. इन एक्स-डेट्स की तारीखें 15 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच में पड़ रही हैं. चलिए आपको हर छोटी से बड़ी कंपनियों की जानकारी देते हैं ताकि आप निवेश से जुड़ा फैसला ले सकें.

Mazagon Dock Shipbuilders Limited

ये एक डिफेंस पब्लिक सेक्टर कंपनी है. इसने 2024-25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है जो 3 रुपये प्रति शेयर है.

रिकॉर्ड डेट: बुधवार, 16 अप्रैल 2025. इसका मतलब है कि जो लोग इस तारीख को कंपनी के शेयरहोल्डर होंगे, उन्हें ये 3 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. डिविडेंड का पेमेंट 7 मई 2025 तक होगा.

Hexaware Technologies Limited

इस कंपनी ने 5.75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.

रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट: मंगलवार, 15 अप्रैल 2025, जिनके पास इस तारीख को Hexaware के शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा.

Akme Fintrade (India) Limited

इस कंपनी ने अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया है. पुराने शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है, स्टॉक स्प्लिट के बाद एक शेयर 10 शेयर होंगे जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये होगी.

  • एक्स-डेट: गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • रिकॉर्ड डेट: शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

Sanofi Consumer Healthcare Limited

इसने अपने फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट बदली है.

  • डिविडेंड: 55 रुपये प्रति शेयर
  • नई रिकॉर्ड डेट: 17 अप्रैल 2025

यह भी पढ़ें: Quess Corp- डिमर्जर के बाद 1 शेयर के बदले मिलेंगे 2 कंपनियों के शेयर, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू

कंपनी का नामएक्स-डेटउद्देश्यरिकॉर्ड डेट
एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट15 अप्रैल, 2025इनकम डिस्ट्रिब्यूशन15 अप्रैल, 2025
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड15 अप्रैल, 2025अंतरिम डिविडेंड ₹5.750015 अप्रैल, 2025
कपिल राज फाइनेंस लिमिटेड15 अप्रैल, 2025स्टॉक स्प्लिट (₹10 से ₹1)15-अप्रैल-25
वनसोर्स इंडस्ट्रीज एंड वेंचर्स लिमिटेड15 अप्रैल, 2025इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू15 अप्रैल, 2025
क्वेस कॉर्प लिमिटेड15 अप्रैल, 2025स्पिन-ऑफ15 अप्रैल, 2025
रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड15 अप्रैल, 2025इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू15 अप्रैल, 2025
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड16 अप्रैल, 2025अंतरिम डिविडेंड ₹316 अप्रैल, 2025
अक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड17 अप्रैल, 2025स्टॉक स्प्लिट (₹10 से ₹1)18 अप्रैल, 2025
गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल लिमिटेड17 अप्रैल, 2025इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू17 अप्रैल, 2025
रुशभ प्रिसिजन बेयरिंग्स लिमिटेड17 अप्रैल, 2025रिजॉल्यूशन प्लान – निलंबन17 अप्रैल, 2025
सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया लिमिटेड17 अप्रैल, 2025फाइनल डिविडेंड ₹5517 अप्रैल, 2025
तिरुपति टायर्स लिमिटेड17 अप्रैल, 2025इक्विटी शेयरों का राइट इश्यू17 अप्रैल, 2025

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.