Bonus, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट वाला सुपर हफ्ता, Nestle, ONGC समेत कई स्टॉक्स में रहेगी तेज हलचल

Share Market के लिए ये हफ्ता सुपर रहने वाला है क्योंकि 50 से ज्यादा स्टॉक में तेज हलचल रहेगी. कई कंपनियां डिविडेंड की घोषणा करने वाली, कुछ स्टॉक स्प्लिट की तो कुछ बोनस इश्यू. जानें इन स्टॉक्स के बारे में...

डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की खबरों से भरा रहेगा ये हफ्ता Image Credit: Freepik/Canva

Dividend Stocks: सोमवार शेयर बाजार के लिए बड़ा दिन होने जा रहा है, क्योंकि कई बड़ी कंपनियों के शेयर 3 फरवरी से एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. बीएसई वेबसाइट की वेबसाइट के मुताबिक, इनमें नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी, गेल इंडिया, CAMS, जिंदल स्टेनलेस, श्री सीमेंट, डॉ लाल पैथलैब्स और महानगर गैस जैसी कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ कंपनियों ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसी अन्य कॉर्पोरेट घोषणाएं भी की हैं.

3 फरवरी को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड होने वाले शेयर

  • Apcotex Industries Ltd
  • Great Eastern Shipping Co. Ltd
  • Godrej Consumer Products Ltd
  • Jubilant Ingrevia Ltd
  • Mahanagar Gas Ltd
  • Share India Securities Ltd
  • Siyaram Silk Mills Ltd
  • Wheels India Ltd

4 फरवरी को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड होने वाले शेयर

  • Aarti Drugs Ltd
  • Aurionpro Solutions Ltd
  • Emami Ltd
  • KPIT Technologies Ltd
  • LT Foods Ltd
  • Orient Electric Ltd
  • SRF Ltd

5 फरवरी को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड होने वाले शेयर

  • Coromandel International Ltd
  • Ganesh Holdings Ltd
  • GTV Engineering Ltd
  • Indian Metals & Ferro Alloys Ltd
  • Dr. Lal PathLabs Ltd
  • Manba Finance Ltd
  • MAS Financial Services Ltd
  • Shree Cement Ltd
  • SMC Global Securities Ltd
  • Sona BLW Precision Forgings Ltd

6 फरवरी को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड होने वाले शेयर

  • Container Corporation Of India Ltd
  • India Motor Parts & Accessories Ltd
  • IRB Infrastructure Developers Ltd
  • Sharda Cropchem Ltd
  • Sun Pharmaceutical Industries Ltd
  • Triveni Turbine Ltd

7 फरवरी को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड होने वाले शेयर

  • Banaras Beads Ltd
  • Computer Age Management Services Ltd (CAMS)
  • Cholamandalam Investment and Finance Company Ltd
  • Clean Science and Technology Ltd
  • Epigral Ltd
  • GAIL (India) Ltd
  • Gateway Distriparks Ltd
  • Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd
  • Jasch Gauging Technologies Ltd
  • Jindal Stainless Ltd
  • Julien Agro Infratech Ltd
  • Kirloskar Pneumatic Co. Ltd
  • Marico Ltd
  • Nestle India Ltd
  • Oil and Natural Gas Corporation Ltd
  • Power Grid Corporation of India Ltd
  • Quess Corp Ltd
  • Shanthi Gears Ltd
  • Shyam Metalics and Energy Ltd
  • Steelcast Ltd
  • Vaibhav Global Ltd
  • Wonder Electricals Ltd

इस हफ्ते बोनस इश्यू देने वाली कंपनियां

  • Redtape Ltd: 3:1 के रेशियो में बोनस इश्यू देगी, और इसके शेयर 4 फरवरी, मंगलवार को एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे.
  • Thinkink Picturez Ltd: 2:1 के रिशियो में बोनस इश्यू देगा, और इसके शेयर 5 फरवरी, बुधवार को एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे.
  • Sangam Finserv Ltd: 4:1 के रिशियो में बोनस इश्यू देगा, और इसके शेयर 7 फरवरी, शुक्रवार को एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे

इस हफ्ते स्टॉक स्प्लिट करने वाली कंपनियां

  • Ksolves India Ltd: स्टॉक स्प्लिट ₹10 से ₹5 होगा और 6 फरवरी, गुरुवार को एक्स-स्प्लिट पर ट्रेड करेगा
  • Minolta Finance Ltd: स्टॉक स्प्लिट ₹10 से ₹1 होगा और 6 फरवरी, गुरुवार को एक्स-स्प्लिट पर ट्रेड करेगा.
  • AGI Infra Ltd: स्टॉक स्प्लिट ₹10 से ₹5 होगा और 7 फरवरी, शुक्रवार को एक्स-स्प्लिट पर ट्रेड करेगा.
  • Rama Phosphates Ltd: स्टॉक स्प्लिट ₹10 से ₹5 होगा और 7 फरवरी, शुक्रवार को एक्स-स्प्लिट पर ट्रेड करेगा.