Bonus, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट वाला सुपर हफ्ता, Nestle, ONGC समेत कई स्टॉक्स में रहेगी तेज हलचल

Share Market के लिए ये हफ्ता सुपर रहने वाला है क्योंकि 50 से ज्यादा स्टॉक में तेज हलचल रहेगी. कई कंपनियां डिविडेंड की घोषणा करने वाली, कुछ स्टॉक स्प्लिट की तो कुछ बोनस इश्यू. जानें इन स्टॉक्स के बारे में...

डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की खबरों से भरा रहेगा ये हफ्ता Image Credit: Freepik/Canva

Dividend Stocks: सोमवार शेयर बाजार के लिए बड़ा दिन होने जा रहा है, क्योंकि कई बड़ी कंपनियों के शेयर 3 फरवरी से एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. बीएसई वेबसाइट की वेबसाइट के मुताबिक, इनमें नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी, गेल इंडिया, CAMS, जिंदल स्टेनलेस, श्री सीमेंट, डॉ लाल पैथलैब्स और महानगर गैस जैसी कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ कंपनियों ने बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसी अन्य कॉर्पोरेट घोषणाएं भी की हैं.

3 फरवरी को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड होने वाले शेयर

4 फरवरी को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड होने वाले शेयर

5 फरवरी को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड होने वाले शेयर

6 फरवरी को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड होने वाले शेयर

7 फरवरी को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड होने वाले शेयर

इस हफ्ते बोनस इश्यू देने वाली कंपनियां

इस हफ्ते स्टॉक स्प्लिट करने वाली कंपनियां