इस देसी कंपनी का बड़ा ऐलान, उतरेगी नए बिजनेस में, शेयर दे चुका 1,900 फीसदी का रिटर्न
Dixon Technologies का यह नया बिजनेस प्लान कंपनी और मजबूती देगा. जिसका फायदा सीधा इसके निवेशकों को होता दिखेगा. बीते 5 साल में यह शेयर 1,900 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 29 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है.
Dixon Technologies share news: 27 मार्च के कारोबारी दिन देसी कंपनी Dixon Technologies के शेयरों में 27 मार्च को 3 फीसदी की तेजी देखी गई थी. यह तेजी तब देखी गई जब कंपनी ने ऐलान किया कि कंपनी लाइटिंग प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज के बिजनेस में उतरेगी. इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों की झोली भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बीते 5 साल में इसने 1,900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एभी भी ये शेयर एक साल के हाई से 29 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.
Dixon और Signify मिलकर बनाएंगे नया जॉइंट वेंचर
Dixon Technologies ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसने Signify Innovations India Limited के साथ बाइंडिंग टर्म शीट पर साइन किया है. इस समझौते के तहत, दोनों कंपनियां लाइटिंग प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज के ओरिजिनल मैन्युफैक्चरिंग इक्विपमेंट बिजनेस में मिलकर काम करेंगी. हालांकि, यह करार सरकारी मंजूरियों और अन्य औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद ही लागू होगा. साथ ही कंपनी ने क्लीयर किया कि इस जॉइंट वेंचर में Dixon और Signify दोनों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी, लेकिन वे एक-दूसरे में कोई डायरेक्ट हिस्सेदारी नहीं लेंगे.
नए जॉइंट वेंचर के फायदा
Dixon और Signify का यह नया जॉइंट वेंचर Signify के कुछ OEM ऑर्डर पूरे करेगा. इसके अलावा अन्य ब्रांड्स के लिए भी लाइटिंग प्रोडक्ट्स बनाएगा.
Dixon के मैनेजिंग डायरेक्टर ने इस पर क्या कहा?
Dixon Technologies के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Atul Lall ने इस साझेदारी पर कहा कि हमें Signify India के साथ जुड़कर बेहद खुशी हो रही है. वे लाइटिंग इंडस्ट्री में अग्रणी हैं और हमारे कोर वैल्यू क्वालिटी, इनोवेशन, मैन्युफैक्चरिंग और कस्टमर सेंट्रिसिटी से मेल खाते हैं. हमें विश्वास है कि यह साझेदारी हमारी उत्पादन क्षमता को और मजबूत बनाएगी.
Dixon Technologies के शेयरों का हाल
Dixon Technologies के शेयर 13,261.05 रुपये पर खुले, जो प्रीवियस क्लोजिंग भाव 13,252.10 से थोड़ा ऊपर था. पूरे दिन के कारोबार में इसने दिनभर के कारोबार में शेयर ने 13,773.95 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया था.
- पिछले 1 साल में 82 फीसदी की बढ़त.
- पिछले 2 साल में 380 फीसदी का रिटर्न.
- पिछले 5 साल में 1,900 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.