बाजार के उछलते ही इस देशी शेयर ने मचाया तहलका, 9 फीसदी से ज्यादा उछला
सेंसेक्स-निफ्टी में आज शानदार तेजी नजर आ रही है. इस तेजी में Dixon Technologies (India) Ltd के शेयरों में तूफानी तेजी नजर आ रही है. शेयर आज 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत की सुगबुगाहट से भारतीय बाजार में रौनक लौटती हुई नजर आ रही है. सेंसेक्स-निफ्टी में शानदार तेजी नजर आ रही है. इस तेजी में Dixon Technologies (India) Ltd के शेयरों में तूफानी तेजी नजर आ रही है. शेयर आज 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
9 फीसदी उछला Dixon Technologies के शेयर
Dixon Technologies के शेयरों में आज शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. शेयर आज 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. शेयर का करेंट भाव 15,735 रुपये है. इस शेयर में आज 12 लाख से ज्यादा का वॉल्यूम देखने को मिल रही है. इस शेयर ने 5 साल में जमकर मुनाफा दिया है. इस शेयर ने इस अंतराल में 2,500 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं एक साल में भी इसने 195 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
कंपनी का फंडामेंटल
अगर Dixon Technologies के फंडामेंटल देखें तो इसका मार्केट कैप ( आज की तारीख तक ) 86,141 करोड़ रुपये है. वहीं इसका पीई रेशियो 120.45 है. हालांकि इसका इंडस्ट्री पीई 86.51 है. शेयर का बुक वैल्यू 372.46 है. यानी शेयर अपने बुक वैल्यू के 38 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. इसका अर्निंग पर शेयर ( EPS ) 119.52 है. सबसे बड़ी बात डेट टू इक्विटी रेशियो 0.36 है, तो इसका मतलब है कि कंपनी के प्रत्येक 1 रुपये की इक्विटी पर 0.36 रुपये का कर्ज है.
क्या है कंपनी का कामकाज?
डिक्सन टेक्नोलॉजीज़ (इंडिया) लिमिटेड, एक भारतीय कंपनी है. जो सैमसंग, श्याओमी, पैनासोनिक, और फ़िलिप्स जैसी कंपनियों के लिए टीवी, वॉशिंग मशीन, स्मार्टफ़ोन, एलईडी बल्ब, बैटन, डाउनलाइटर, और सीसीटीवी सुरक्षा प्रणालियां बनाने का काम करती है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.