Dixon Technologies के शेयर ऑलटाइम हाई पर, जानें क्यों पकड़ी रफ्तार
फरवरी महीने से कंपनी के शेयर में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है. इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयरों में 200 फीसदी की शानदार तेजी आई है. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस कंपनी के शेयर 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 17,954.40 रुपये पर बंद हुए.
Dixon Technologies के शेयरों ने शुक्रवार, 13 दिसंबर को ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड दर्ज किया है. इसी रिकॉर्ड हाई के साथ कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी जिसके बाद प्रति शेयर का भाव 18,000 रुपये को पार कर 18,034 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी अपने निवेशकों को फरवरी 2024 से लगातार मुनाफा दे रही है.
शेयरों में कितनी आई बढ़ोतरी?
इस साल के फरवरी महीने से कंपनी के शेयर में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है. इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयरों में 200 फीसदी की शानदार वृद्धि दिखी. शुरू में कंपनी के प्रति शेयर की कीमत 5,991 रुपये थी जो आज यानी 13 दिसंबर तक बढ़ कर 17,960 के आंकड़े पर कारोबार कर रही है. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस कंपनी के शेयर 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 17,954.40 रुपये पर बंद हुए. यानी एक दिन में निवेशकों को 257.05 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ. वहीं पिछले 6 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 72.92 फीसदी का मुनाफा दिया है.
स्टॉक परफॉर्मेंस में बेहतरी का मुख्य कारण इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) सेक्टर में बढ़ोतरी है. इस क्षेत्र के विस्तार के कई कारण हैं. इसमें सरकारी नीतियां जिसमें प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना और स्कीम्स फॉर प्रमोशन ऑफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट्स एंड सेमीकंडक्टर (SPECS) शामिल है.
बड़ी कंपनियों से मिला काम
कंपनी ने हाल ही में गूगल के फ्लैगशिप फोन, गूगल पिक्सल के निर्माण और स्थानीय स्तर पर अपने प्रोडक्ट के निर्माण के लिए HP और ASUS को शामिल किया है. कंपनी को उम्मीद है आईटी हार्डवेयर बिजनेस क्षेत्र के विकास में वह अहम भूमिका निभा सकती है. Dixon ने ACER के लिए मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दिया है. वहीं आगामी मांग को पूरा करने के लिए Dixon ने चेन्नई में 2 मिलियन यूनिट की क्षमता वाला एक प्लांट भी बनाया है जिसका संचालन वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही तक शुरू हो सकता है. वित्त वर्ष 2024-25 तक कंपनी की टारगेटेड रेवेन्यू 3,500 करोड़ रुपये से 4,000 करोड़ है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.