DMart के शेयर में आई 15 फीसदी की तेजी पर BSE ने मंगा जवाब, कंपनी ने कहा कुछ नहीं छुपाया है

स्टॉक में तेज उछाल और वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव के खिलाफ, बीएसई ने आज एवेन्यू सुपरमार्ट्स से स्पष्टीकरण मांगा है. इस अपडेट के बाद, डीमार्ट के शेयर की कीमत 1.84 फीसदी गिरकर दिन के सबसे निचले स्तर 3.948.85 प्रति शेयर पर आ गई.

स्टॉक एक्सचेंज के सवाल से टूटा डीमार्ट का शेयर. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Avenue Supermarts share: रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) की मालिक एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर सोमवार, 6 जनवरी को दो फीसदी टूट गए. स्टॉक मार्केट एक्सचेंज बीएसई ने वॉल्यूम में मूवमेंट को लेकर कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके बाद एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में गिरावट देखने को मिली. डीमार्ट ने 2 जनवरी को बाजार बंद होने के बाद, वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3 FY25) के लिए एक मजबूत प्रोविजनल्स पोस्ट किया था. इसके बाद शुक्रवार 3 जनवरी को कंपनी के शेयर में 15 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली. दिन के अंत में शेयर 11.47 फीसदी बढ़कर 4,025.20 पर बंद हुआ था.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

डीमार्ट ने बताया था कि तीसरी तिमाही में उसका ऑपरेशनल स्टैंडअलोन रेवेन्यू 17.49 फीसदी बढ़कर 15,565.23 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 13,247.33 करोड़ रुपये था. यह आंकड़ा क्रमिक आधार पर भी अधिक था. इसके अलावा कंपनी ने तिमाही के दौरान 10 स्टोर जोड़े, जिससे उसके कुल स्टोर की संख्या सितंबर तिमाही के 377 से बढ़कर 387 हो गई.

यह भी पढ़ें: BR Goyal IPO: हाइवे-ब्रिज और बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी का आ रहा IPO, इतने रुपये में मिल जाएंगे 1000 शेयर

वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव पर सवाल

स्टॉक में तेज उछाल और वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव के खिलाफ, बीएसई ने आज एवेन्यू सुपरमार्ट्स से स्पष्टीकरण मांगा है. कंपनी ने जवाब में कहा कि उसने सेबी नियमों के तहत सभी कंप्लायंट डिस्क्लोजर नॉर्म्स का पालन किया है और ऐसी कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं है जिसका खुलासा न किया गया है, जिसका शेयर में वॉल्यूम पर असर हो. इसलिए, कंपनी के शेयरों के वॉल्यूम में उतार-चढ़ाव पूरी तरह से बाजार द्वारा ऑपरेटेड है.

शेयरों में गिरावट

इस अपडेट के बाद, डीमार्ट के शेयर की कीमत 1.84 फीसदी गिरकर दिन के सबसे निचले स्तर 3.948.85 प्रति शेयर पर आ गई. आज की गिरावट के बावजूद, जनवरी में अब तक शेयर में करीब 11 फीसदी की तेजी आई है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने एक फाइलिंग में यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों पर विचार करने के लिए इस सप्ताह बोर्ड की बैठक होनी है.