DMart पर ब्रोकरेज बुलिश, दिया 5,300 रुपये का टारगेट; आज 15 फीसदी की आई तेजी

आज के कारोबार में DMart में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. जबकि बाजार में गिरावट का दबाव है. इस बीच ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए दमदार टारगेट दिया है. आइए आपको बताते हैं कि ब्रोकरेज ने कितना टारगेट दिया है.

DMart Image Credit: TV9 Bharatvarsh

DMart ( Avenue Supermarts ) के शेयरों में शुक्रवार, 3 दिसंबर को 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. कल इसकी क्लोजिंग 3,611 रुपये पर हुई थी. आज इसके शेयर 3,840 रुपये के भाव पर खुले और 4,165 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. आइए आपको इसके तेजी के पीछे की वजह बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इसके शेयर रॉकेट बन गए.

रेवेन्यू में बढ़ोतरी

दरअसल, यह उछाल कंपनी के तीसरी तिमाही (Q3FY25) के मजबूत नतीजों के बाद देखी जा रही है. कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में उसका स्टैंडअलोन रेवेन्यू 15,565.23 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 13,247.33 करोड़ रुपये था. यह 17.49 फीसदी की बढ़ोतरी है. इतना ही नहीं, यह पिछले तीन दिसंबर तिमाहियों की तुलना में भी कहीं अधिक है.

नए स्टोर्स का खुलना

तीसरी तिमाही में कंपनी ने 10 नए स्टोर्स जोड़े, जिससे कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 387 हो गई, जो पिछली तिमाही में 377 थी.

DMart के शेयरों का प्रदर्शन

DMart के शेयर आज के कारोबार में 15 फीसदी से ज्यादा उछल गए. शेयर 10 बजकर 51 मिनट पर 13.65 फीसदी की तेजी के साथ 4,101 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. शेयर बीते एक हफ्ते में लगभग 18 फीसदी चढ़ चुका है. अगर लंबी अवधि में देखें तो, एक साल में 0.74 फीसदी तेजी और 5 साल में 124 फीसदी की तेजी रही है. एक साल के रेंज में इसने 3,399 रुपये का लो और 5,484 रुपये का हाई बनाया था.

इसे भी पढ़ें- रातों-रात GMP में उछाल, आज से खुल रहा ये IPO, क्लीनरूम से जुड़ी है कंपनी

क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 2 जनवरी को DMart के शेयरों के लिए BUY रेटिंग दी थी. साथ ही इसके शेयरों के लिए 5,300 रुपये का टारगेट प्राइस बताया था. जब ब्रोकरेज ने इसका टारगेट दिया था तब इसका भाव 3,611 रुपये था जो इस भाव से 47 फीसदी ऊपर था.

क्या करती है कंपनी?

DMart एक सुपरमार्केट चेन है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को एक ही जगह पर घर और व्यक्तिगत उपयोग की चीजें किफायती दामों पर मुहैया कराना है. सभी DMart स्टोर में घर की ज़रूरतों की चीजें मिलती हैं, जैसे कि खाना, टॉयलेटरीज़, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, कपड़े, किचन के सामान, बेड और बाथ लिनन, होम अप्लायंसेज़ और बहुत कुछ. कंपनी का मुख्य लक्ष्य ग्राहकों को अच्छे उत्पाद उचित कीमतों पर देना है.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.