DMart के शेयर में 10 हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी, आज इतना उछला शेयर; जानें- क्या है वजह
DMart Share Price: बीते दिन महंगाई दर में आई गिरावट पर DMart के शेयरों ने रिएक्ट किया है. कंपनी के शेयरों ने मार्च में जोरदार प्रदर्शन किया है. साल की शुरुआत में भी इसके शेयर जोरदार तेजी के साथ ऊपर की तरफ भागे थे.

DMart Share Price: डीमार्ट रिटेल चेन के ओनर कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में गुरुवार 13 मार्च को जोरदार तेजी देखने को मिली है. इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जिससे स्टॉक 3,876.90 रुपये पर पहुंच गया. यह शेयर बाजार में भारी वॉल्यूम के बीच है, क्योंकि महंगाई दर में गिरावट से डिस्क्रेशनरी प्रोडक्ट मिक्स और मार्जिन में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
महंगाई दर में गिरावट ने भरा फ्यूल
बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य कीमतों के दबाव में नरमी आने से भारत की रिटेल महंगाई दर फरवरी 2025 में सात महीने के निचले स्तर 3.61 फीसदी पर आ गई, जो जनवरी में 4.31 प्रतिशत थी. अगस्त 2024 के बाद पहली बार महंगाई दर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के तय लक्ष्य 4 फीसदी के भीतर आई है.
जोरदार बढ़त
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर की कीमत ने पिछले 10 हफ्तो में सबसे तेज इंट्रा-डे बढ़त दर्ज की. इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2025 को एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Dmart) के शेयर में इंट्रा-डे ट्रेड में 15 फीसदी का उछाल आया थी, जब कंपनी ने दिसंबर 2024 तिमाही (Q3) का बिजनेस अपडेट जारी किया था. फिलहाल शेयर 6 फरवरी, 2025 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है. 3 मार्च को हिट किए 52 वीक के निचले स्तर 3,337.10 रुपये से यह 16 फीसदी उछल गया है.
दोपहर 12:33 बजे डीमार्ट 5 फीसदी बढ़कर 3,860 रुपये पर था, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 0.04 फीसदी की गिरावट आई थी. काउंटर पर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम में लगभग तीन गुना वृद्धि हुई. एनएसई और बीएसई पर कुल 2.19 मिलियन इक्विटी शेयरों ने हैंड चेंज किए.
मार्केट से बेहतर प्रदर्शन
मार्च के महीने में अब तक शेयर ने 14 फीसदी की बढ़त के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, पिछले छह महीनों में डीमार्ट ने बाजार से कम प्रदर्शन किया है और 25 फीसदी टूटा है. जबकि बीएसई सेंसेक्स में 11 फीसदी की गिरावट आई है.
Latest Stories

होली से पहले लाल हुआ बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 74 हजार से नीचे आया, निफ्टी भी 22,500 से नीचे बंद

बाजार में भारी गिरावट के बावजूद ये 4 स्टॉक्स लगातार बना रहे हैं नया इतिहास, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?

डेटा सेंटर इंडस्ट्री में 2.3 लाख करोड़ के निवेश से बदलेगा बाजार, इन स्टॉक्स पर रखें नजर
