इधर ट्रंप ने टैरिफ को किया होल्ड, उधर अरबपतियों ने कमाए 1 लाख करोड़ से ज्यादा; जानें किसने मारी बाजी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को उन 75 से अधिक देशों पर टैरिफ रोकने की घोषणा की, जिन्होंने 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ के जवाब में कोई कार्रवाई नहीं की है या जो बातचीत की शर्तों के लिए तैयार हैं. इस फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में काफी सकारात्मक रुख देखने को मिला. इस बढ़त का सबसे अधिक फायदा दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की संपत्ति में देखने को मिला और उनकी संपत्ति में भारी बढ़ोतरी हुई है.
Bloomberg Billionaires Index: बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कई देशों को राहत देते हुए टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी. इससे अमेरिकी मार्केट ने इस फैसले की सराहना की और बाजार में तेजी देखी गई. इस बढ़त के बाद अरबपतियों की संपत्ति में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बुधवार को दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर अरबपतियों की संयुक्त संपत्ति में 135 अरब डॉलर (करीब 1,16,154 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई.
मस्क, जुकरबर्ग और बेजोस की संपत्ति ने पकड़ी रफ्तार
यूएस मार्केट में आई तेजी का सबसे ज्यादा फायदा दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल एलन मस्क को हुआ. उनकी संपत्ति 35.9 बिलियन डॉलर बढ़कर 326 बिलियन डॉलर हो गई. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को दूसरा सबसे बड़ा फायदा हुआ, उनकी संपत्ति 25.8 बिलियन डॉलर बढ़कर 207 बिलियन डॉलर हो गई. अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने 18.5 बिलियन डॉलर जोड़े, जिससे उनकी संपत्ति 210 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई.
वॉरेन बफेट को भी हुआ बड़ा फायदा
इस बढ़त के चलते वॉरेन बफेट की संपत्ति 8.1 बिलियन डॉलर बढ़कर 162 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि ओरेकल के लैरी एलिसन की संपत्ति 15.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 159 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की कुल संपत्ति 4.8 बिलियन डॉलर बढ़कर 152 बिलियन डॉलर हो गई.
गूगल के लैरी पेज और माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बाल्मर , दोनों की संपत्ति अब 142 बिलियन डॉलर है, जिसमें क्रमशः 11 बिलियन डॉलर और 11.2 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. गूगल के ही सर्गेई ब्रिन ने 10.2 बिलियन डॉलर जोड़कर अपनी कुल संपत्ति 134 बिलियन डॉलर कर ली है.
बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में गिरावट
हालांकि, टॉप 10 में शामिल LVMH के बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई. उनकी संपत्ति 5.7 बिलियन डॉलर घटकर 148 बिलियन डॉलर रह गई.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी DJT का स्टॉक खरीदने की टिप, 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ा शेयर; विपक्ष ने घेरा
चीन पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ
बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ पर 90 दिनों की रोक का ऐलान किया. उन्होंने 75 से अधिक उन देशों को राहत देने की बात कही जो फिलहाल व्यापार शर्तों पर बातचीत कर रहे हैं या जिन्होंने टैरिफ के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है. इसके साथ ही बुधवार को ही ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया.