US Market: ट्रंप के टैरिफ से टूटा अमेरिकी शेयर बाजार, Dow Jones 500 अंक से अधिक टूटा, टेस्ला के स्टॉक 4% गिरे
US Stock Market: ग्लोबल ट्रेड वॉर और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के संकट में पड़ने की आशंकाएं बढ़ गई हैं. इसकी वजह से आज के कारोबार में अमेरिकी शेयर टूटे हैं. टैरिफ के कारण भारी बिकवाली देखने को मिल रही है.

US Stock Market: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाए जाने के बाद मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने प्रमुख अमेरिकी ट्रेड पार्टनर्स पर टैरिफ लागू किए जाने और जवाबी कार्रवाई करने के चलते ग्लोबल ट्रेड वॉर और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के संकट में पड़ने की आशंकाएं बढ़ गई हैं. इसकी वजह से आज के कारोबार में अमेरिकी शेयर टूटे हैं.
यह गिरावट अमेरिका के कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद आई है, जो आधी रात से लागू हो गया है. ट्रंप ने चीन के सामानों पर 10 फीसदी अतिरिक्त शुल्क भी लगाया है.
डॉव जोन्स में भारी गिरावट
डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 759 अंक या 1.8 फीसदी की गिरावट आई, जो सोमवार को लगभग 650 अंकों की गिरावट के बाद आई है. एसएंडपी 500 में 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. नैस्डैक कंपोजिट में 1.5 फीसदी की गिरावट आई, जिससे टेक-हैवी इंडेक्स करेक्शन की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. यह तब होता है जब हाल के पीक लेवल से ये 10 फीसदी टूट जाता है. GM और फोर्ड के शेयरों में क्रमश 3% और 2% से अधिक की गिरावट आई.
टैरिफ के कारण मंगलवार को भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. S&P 500 के हर 5 में से 4 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि स्मॉल-कैप पर फोकस्ड Russell 2000 में गिरावट दर्ज की गई.
टेस्ला के शेयर में बड़ी गिरावट
टेस्ला के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. यह 271.76 डॉलर पर नजर आया. चीन पैसेंजर कार एसोसिएशन के डेटा से पता चला है कि फरवरी में टेस्ला की चीन में बनी गाड़ियों की बिक्री में साल दर साल लगभग 50 फीसदी की गिरावट आई है, जिसके बाद इलेक्ट्रिक वाहनों के स्टॉक में 4 फीसदी की गिरावट आई है. टेस्ला ने सिर्फ 30,000 ईवी बेची हैं, जो पिछले दो सालों में सबसे कम है.
नॉर्डस्ट्रॉम सीएफओ कैथी स्मिथ के अगले महीने से स्टारबक्स में नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में शामिल होने की घोषणा के बाद कॉफी चेन के शेयर में 1.8 फीसदी की गिरावट आई.
Latest Stories

अमेरिकी मार्केट लहूलुहान, डॉलर की बिगड़ी चाल… कैसी रहेगी आज भारतीय बाजार की शुरुआत?

NSE ने फ्यूचर एंड ऑप्शन में किया बड़ा बदलाव, गुरुवार की जगह सोमवार को एक्सपायरी, इस दिन से लागू

Pi Coin से शॉपिंग, ई-कॉमर्स हो या दुकान हर जगह कर सकते हैं पेमेंट! भारत में भी शुरू
