बाजार की बिकवाली से जाने माने शेयरों का बुरा हाल, 390 से ज्यादा स्‍टॉक्‍स लोअर सर्किट में

28 फरवरी के कारोबार में बाजार में बड़ी बिकवाली देखी गई है. इस बिकवाली में कई शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गए वहीं कुछ शेयरों में 5 से 10 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. आइए विस्तार से जानते हैं.

BSE Image Credit: PTI

Stock market today: 28 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. जिससे लगभग सभी सेक्टर्स के शेयर प्रभावित हुए. इस गिरावट के चलते बीएसई (BSE) के 395 शेयरों ने लोअर सर्किट छू लिया, जबकि 761 शेयर 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए. यह सब सिर्फ दो घंटे के अंदर हुआ, जिससे निवेशकों में हड़कंप मच गया. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.

5 से 10 फीसदी तक की गिरावट

बीएसई के अलग-अलग ग्रुप्स में 5 फीसदी से 10 फीसदी तक के लोअर सर्किट में फंसे कुछ प्रमुख शेयरों में Orchid Pharma, V2 Retail, Lokesh Machines, Websol Energy System, Arcee Industries, Ahasolar Technologies, Indo Tech Transformers, Hubtown, Ceinsys Tech, and Sayaji Industries शामिल हैं. इस तेज गिरावट से छोटे और मझोले निवेशकों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि कई कंपनियों के शेयर अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुके हैं.

सोर्स- BSE

52-वीक लो पर पहुंचे ये शेयर

शुक्रवार, 28 फरवरी को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच कई नामी कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए. इनमें Adani Green Energy, Asian Paints, Punjab National Bank, Power Grid Corporation of India, REC, Bank of Baroda, Bharat Forge, Bharat Petroleum Corporation Ltd (BPCL), Canara Bank, DLF, Dr. Reddy’s Laboratories, GAIL, Hero MotoCorp, Indian Oil Corporation, Jio Financial Services, Larsen & Toubro, Pidilite Industries, State Bank of India, Tata Motors, Tata Consultancy Services (TCS), Tube Investments of India, and Yes Bank शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- इन 5 वजहों से बाजार में भूचाल, 1,000 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स; निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा!

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

सोर्स– NSE, समय– 12 बजकर 10 मिनट

इन वजहों से बाजार में बिकवाली

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.