RVNL ने बजट बाद डुबाए 27,877 करोड़, जानें इन 17 दिनों में कहां हो गया खेल

आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों को जमकर पैसा कमवाया है लेकिन अब कुछ दिनों से इसमें भारी बिकवाली देखी जा रही है, जिससे निवेशकों में निराशा फैल गई है. इस वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है.

RVNL Stock price Crashed Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Why RVNL Share price Crashed: मल्टीबैगर रिटर्न देने के बाद बीते कुछ दिनों से RVNL के शेयरों का बुरा हाल है. शेयर अपने 52-वीक हाई से लगभग 48 फीसदी टूट चुके है. जिससे निवेशकों की हालत खराब है. अभी 2 दिन पहले कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए जिसके बाद इसके शेयर टूटते दिखे लेकिन ऐसा नहीं है कि रिजल्ट ही इसका कारण है. इसकी शुरुआत कहीं और से हुई से जिसके बाद निवेशकों को भारी चपत लगी. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हो गया कि जो इसके शेयरों का ये हाल हुआ है.

कहां से हुई इसका शुरुआत?

अगर इसकी शुरुआत की बात करें तो 1 फरवरी से 2025 को यानी बजट वाले दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया था. जैसे ही वित्त मंत्री ने बजट स्पीच दिया उसके बाद रेलवे सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. इस दौरान RVNL के शेयरों में 9 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही थी. तबसे लेकर अभी तक इसमें 20 फीसदी तक की गिरावट आई है.

बजट से निवेशकों को फैली निराशा

सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कैपेक्स को लगभग 10 फीसदी बढ़ाकर 11.2 लाख करोड़ रुपये किया लेकिन इस दौरान रेलवे के लिए बजट आवंटन 2.55 लाख करोड़ रुपये रहा. जो पिछले साल भी इतना ही रहा था. यानी कोई परिवर्तन नहीं आया. जिसके बाद निवेशकों को ये फैसला पसंद नहीं आया जिसका असर इसके शेयरों पर नजर आया. दरअसल, बाजार के जानकारो का लगता था कि रेलवे के लिए अधिक फंडिंग दी जाएगी. इससे इस सेक्टर की कंपनियों को फायदा होगा. लेकिन सरकार की ओर से कोई अतिरिक्त राहत न मिलने के कारण निवेशकों में निराशा फैल गई.

इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों में मिल रहा 39 फीसदी तक का डिस्काउंट, फर्टिलाइजर इंडस्ट्री में इनका बड़ा नाम!

तिमाही नतीजों के बाद और बढ़ा दबाव

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी का मुनाफा घटकर 311.58 करोड़ रुपये रह गया. यह दिसंबर 2023 की तिमाही के 358.57 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 13 फीसदी की गिरावट है. वहीं, कंपनी की कुल आय भी घटी है. अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में RVNL की ऑपरेशनल आय ₹4,689.3 करोड़ थी, जो अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 2.6 फीसदी घटकर 4,567.38 करोड़ रुपये रह गई.

कितना डूब गया पैसा?

बजट के दिन RVNL ने 501 रुपये का हाई लगाया था. अभी इसका भाव ( 18 फरवरी 2025, 11:25 तक) 331. रुपये है. मतलब बजट वाले दिन से इसमें लगभग 34 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. 30 जनवरी को इसका मार्केट कैप 99,310 करोड़ रुपये था जो अब 71,433 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से बजट वाले दिन से निवेशकों के 27,877 करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए हैं.

RVNL के शेयरों हाल

RVNL के शेयर 18 फरवरी 2025, 11:25 तक 331. रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक हफ्ते में शेयर 13 फीसदी गिरा है, वहीं एक महीने में इसमें 22 फीसदी तक की गिरावट रही है. हालांकि एक साल में 31 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल रेंज में शेयर ने 213 रुपये का लो और 647 रुपये का हाई बनाया है.

सोर्स- TradingView

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.