ऐसी कौन सी बात हो गई कि Kalyan Jewellers ने पकड़ी रफ्तार, कुछ दिन पहले शेयर में आई थी तबाही!

पिछले कुछ दिनों में कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई थी. लेकिन पिछले 6 ट्रेडिंस सेशन से तेजी देखी जा रही है. इसके शेयरों के भाव में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. आइए आपको जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि इस शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल रही है.

Kalyan Jewellers Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Why Kalyan Jewellers share price are rising: एक लंबी गिरावट के बाद Kalyan Jewellers के शेयरों में बीते कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. 4 फरवरी, मंगलवार को स्टॉक में 15 फीसदी तक की उछाल आई, जिससे यह पिछले 19 महीनों का सबसे बड़ा सिंगल-डे गेन बन गया. पिछले 4 में से 3 कारोबारी सत्रों में इसमें बढ़त दर्ज की गई है.

शेयर बाजार में इस तेजी का सिलसिला 28 जनवरी के बाद से शुरू हुआ, जब स्टॉक 420 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गया था. पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन्स में यह स्टॉक 35 फीसदी तक चढ़ चुका है. हालांकि, यह अब भी अपने हाल के 795 रुपये के रिकॉर्ड हाई से 45 फीसदी नीचे है. आइए इस शेयर में उछाल की 5 बड़ी वजहें जानते हैं.

सोर्स- TradingView

बजट से पहले आई तेजी

31 जनवरी को केंद्रीय बजट से ठीक एक दिन पहले कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में 14 फीसदी की तेजी आई थी. बजट में निवेश और विकास से जुड़े संभावित ऐलानों के चलते बाजार में पॉजिटिव माहौल बना. जिसका असर इस स्टॉक पर देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें- ट्रेंट के शेयरों ने निवेशकों के डुबाए 97,868 करोड़ रुपये, 6 महीने में इतने टूट गए शेयर!

सोने के भाव में तेजी

सोने के भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को सोने का भाव लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 306 रुपए बढ़कर 83,010 रुपए पर पहुंच गया है. इससे पहले कल यानी 3 फरवरी को सोना 82,704 रुपए प्रति दस ग्राम के ऑलटाइम हाई पर था.

प्रमोटर की खरीदारी से निवेशकों का भरोसा बढ़ा

कंपनी के प्रमोटर टीएस कल्याणरमन ने अगस्त 2023 में Warburg Pincus से 2.36 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. यह डील 535 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई थी. मौजूदा तेजी के बाद स्टॉक फिर उसी स्तर पर पहुंच गया है.

नए रिटेल निवेशकों की बढ़ती संख्या

दिसंबर 2023 तक कल्याण ज्वेलर्स के रिटेल निवेशकों की संख्या 3.64 लाख थी, जो अब बढ़कर 5.6 लाख हो गई है. जिससे पता चलता है कि रिटेल निवेशक भी इस स्टॉक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

म्यूचुअल फंड्स की मजबूत हिस्सेदारी

दिसंबर तिमाही में कल्याण ज्वेलर्स में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 11.75 फीसदी रही. इसमें मोतिलाल ओसवाल, सुंदरम एमएफ और फ्रैंकलिन एमएफ जैसे प्रमुख फंड्स की हिस्सेदारी 1 फीसदी से अधिक है. बड़ी निवेश कंपनियों की दिलचस्पी से भी स्टॉक में तेजी आई है.

तगड़ा तिमाही प्रदर्शन और विस्तार

RoCE बेहतर बनाने की योजना

कल्याण ज्वेलर्स ने रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (RoCE) को और बेहतर बनाने की योजना बनाई है. इसके अलावा, कंपनी अपने कैश फ्लो से निवेशकों को डिविडेंड देने की भी योजना बना रही है. इन उम्मीदों के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और स्टॉक में तेजी का सिलसिला जारी है.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.