एक साल के निचले स्तर पर पहुंचा LIC, निवेशकों के डूबे 1.45 लाख करोड़ रुपये!
बाजार में बिकवाली का माहौल है. इस बिकवाली में LIC के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है. जिससे निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ है. आइए जानते हैं कि इस शेयर में गिरावट क्यों आई है साथ ही जानेंगे कि निवेशकों के कितने डूब गए.

LIC Share price: बाजार में त्राहिमाम वाली स्थिति कुछ दिनों से देखी जा रही है. पिछले 3 महीनों में विदेशी निवेशकों ने 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा की निकासी की है. इसका परिणामस्वरूप बाजार के दिग्गज शेयरों का हालत खराब है. चाहे लार्ज कैप हो, स्मॉलकैप हो या फिर मिड कैप, गिरावट से इनकी हालत खराब है. ऐसे में LIC के शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. जिससे निवेशकों को मोटी चपत लगी है. आइए जानते है कि इसके गिरावट के पीछे का कारण क्या है साथ ही जानेंगे कि निवेशकों के कितने डूब गए हैं.
कमजोर तिमाही नतीजों से बिगड़ी शेयरों की कंडीशन
देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में 11,009 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया जो पिछले साल की समान तिमाही के 9,469 करोड़ रुपये से 16 फीसदी अधिक है. तिमाही दर तिमाही आधार (QoQ) पर देखें तो यह मुनाफा सितंबर तिमाही के 7,729 करोड़ रुपये से 42 फीसदी बढ़ा.
हालांकि, कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम में गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर तिमाही में यह 9 फीसदी घटकर 1,07,302 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,17,432 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही के 1,20,326 करोड़ रुपये की तुलना में भी यह 11 फीसदी कम रही. LIC के AUM में 10.29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 54,77,651 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. पिछले साल दिसंबर 2023 में यह 49,66,371 करोड़ रुपये थी. इस दौरान कमजोर प्रीमियम आय के कारण कंपनी की कुल ग्रोथ पर असर पड़ा.
ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक को डाउनग्रेड किया और टारगेट घटाए
JM फाइनेंशियल ने LIC के शेयरों की रेटिंग घटाकर ‘होल्ड’ कर दी है, जो पहले ‘BUY’ थी. इसके साथ ही, LIC के शेयर का टारगेट प्राइस भी घटाकर 860 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है, जो पहले 1,300 रुपये था.
LIC के शेयरों का प्रदर्शन
4 मार्च 2025 को LIC के शेयर 732 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक हफ्ते में इसमें 5 फीसदी, एक महीने में 13 फीसदी वहीं, बीते एक साल में 29 फीसदी की गिरावट देखी गई है. शेयर अपने एक साल के लोअर लेवल पर कारोबार कर रहा है. एक साल के रेंज में इसने 715.30 रुपये का लो और 1,222 रुपये का हाई बनाया है.

निवेशकों के कितने डूबे?
ET के मुताबिक, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को बाजार में आई बड़ी गिरावट का भारी नुकसान झेलना पड़ा है. सिर्फ दो महीने यानी जनवरी और फरवरी 2025 में LIC के शेयर बाजार निवेश की कुल कीमत में 1.45 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आ गई है.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

Pi Coin से शॉपिंग, ई-कॉमर्स हो या दुकान हर जगह कर सकते हैं पेमेंट! भारत में भी शुरू

बाजार की गिरावट से पसीना-पसीना हुए निवेशकों को AC स्टॉक्स ने दी ठंडी हवा, रॉकेट की तरह भागे ये शेयर

Closing Bell: ऑटो, आईटी और FMCG में बिकवाली, मीडिया, PSU बैंक और हेल्थकेयर सेक्टर में तेजी
