मात्र 5 साल में 11 से 1,181 रुपये पहुंचा ये शेयर, 1 लाख रुपये को बनाया 72 लाख; निवेशक हुए मालामाल

इस शेयर ने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. कपनी का शेयर अप्रैल 2020 में सिर्फ 16.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. आज यही शेयर NSE पर 1,161 पर ट्रेड कर रहा है. यानी बीते 5 साल में इसमें 5,600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये इंवेस्ट किए होते और उन्हें बेचा नहीं होता, तो आज उसकी वैल्यू 72 लाख रुपये के आस-पास पहुंच गई होती.

मल्टीबैगर रिटर्न. Image Credit: Canva

Dynacons Systems & Solutions Share Price: आज, आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने वाले हैं. जिसने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले कुछ महीनों में इसमें गिरावट देखी गई है. इस शेयर का नाम Dynacons Systems & Solutions है. आज के 5 साल पहले शेयर 16.30 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा था. जो अब बढ़कर 1,161 रुपये पहुंच चुका है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

5 साल में 1 लाख रुपये बना 72 लाख

डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर अप्रैल 2020 में सिर्फ 16.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. आज यही शेयर NSE पर 1,161 पर ट्रेड कर रहा है. यानी बीते 5 साल में इसमें 5,600 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

अगर किसी ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, और उन्हें बेचा नहीं होता, तो आज उसकी वैल्यू 72 लाख रुपये के करीब होती.

इसे भी पढ़ें- HCL Tech का शेयर जाएगा 1800 रुपये तक, MOSL ने बताई वजह; तिमाही नतीजों के बाद बढ़ी उम्मीदें

Dynacons Systems & Solutions के शेयरों की चाल

24 अप्रैल को इस शेयर ने ट्रेडिंग सेशन में 1,181 रुपये का ऊपरी स्तर छू लिया था, लेकिन बाद में गिरकर 1,161 रुपये तक आ गया.

सोर्स-TradingView

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

डायनाकॉन्स ने दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही में शानदार रिजल्ट दिए हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.