हाइड्रोलिक गियर पंप बनाने वाली कंपनी ने दिया 900 फीसदी का बंपर रिटर्न, 2400 से 8500 के पार पहुंचा स्टॉक

Multibagger Stock: एयरबस, बोइंग, बीईएल, बेल हेलिकॉप्टर्स, डसॉल्ट एविएशन और HAL जैसी कंपनियों के साथ मिलकर काम करने वाली कंपनी ने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर दो साल में 200 फीसदी से अधिक उछले हैं.

इस कंपनी ने निवेशकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Multibagger Stocks: हाइड्रोलिक गियर पंप और ऑटोमोटिव टर्बोचार्जर बनाने वाली डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज (Dynamatic Technologies advances) दलाल स्ट्रीट पर जोरदार रिटर्न देने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. इसके शेयर दो साल पहले 2,428 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 8,502 रुपये के मौजूदा कारोबारी स्तर पर पहुंच गए हैं, जिससे निवेशकों को 250 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिला है. लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने पिछले चार वर्षों में 903 फीसदी का चौंका देने वाला रिटर्न दिया है.

एक लाख बना 10 लाख

अगर किसी निवेशक ने इस अवधि के दौरान एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो मौजूदा समय में उसकी राशि की वैल्यू 10 लाख रुपये हो गई होती. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर की कीमत में करीब 64 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. गुरुवार, 2 जनवरी को ये डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज के शेयर 8537.10 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.

टार्गेट प्राइस

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी हालिया रिपोर्ट में स्टॉक पर पॉजिटिव स्टांस बनाए रखा है. ब्रोकरेज ने डायनैमैटिक टेक्नोलॉजीज के स्टॉक पर 10,250 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है. साथ ही स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग भी दी है. कंपनी एयरोस्पेस, हाइड्रोलिक्स उद्योगों के लिए इंजीनियर्ड, मिशन-क्रिटिकल प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी की भारतीय OEM ट्रैक्टर बाजार में लगभग 80 फीसदी और ग्लोबल ट्रैक्टर मार्केट में लगभग 38 फीसदी हिस्से पर कब्जा है.

दिग्गज कंपनियों के साथ कारोबार

यह ग्लोबल एयरोस्पेस ओईएम और प्रमुख कंपनियों जैसे एयरबस, बोइंग, बीईएल, बेल हेलिकॉप्टर्स, डसॉल्ट एविएशन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और स्पिरिट एयरोसिस्टम्स के लिए टियर-I सप्लायर के रूप में काम करती है. सितंबर तिमाही (Q2FY25) के दौरान, कंपनी ने सालाना आधार पर रेवेन्यू में 361 करोड़ रुपये की फ्लैट बढ़ोतरी दर्ज की.

कंपनी का फोकस

अलग-अलग सेगमेंट में, एयरोस्पेस सेगमेंट कंपनी के रेवेन्यू में अग्रणी कंट्रीब्यूटर है. कंपनी का आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि उसे पर्याप्त ऑर्डर मिल गए हैं, जिससे 30 महीनों के भीतर उसका एयरोस्पेस कारोबार दोगुना हो सकता है.

कंपनी रणनीतिक रूप से अपने प्रमुख सेगमेंट में प्रदर्शन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. एयरोस्पेस सेगमेंट में रेवेन्यू और मार्जिन दोनों को बढ़ाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग और नए प्रोडक्ट के डेवलपमेंट पर कंपनी फोकस कर रही है. विशेष रूप से असेंबल और डिटेल कॉम्पोनेंट्स की ओर प्रयास किए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ शेयर से जुड़ी जानकारी दी गई है.