शेयर मात्र 14 रुपये, एविएशन कंपनी में खरीदी 49 फीसदी हिस्सेदारी- ब्राजील, सऊदी और US में भी निवेश
EaseMyTrip, भारत की प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों में से एक, ने चार्टर एविएशन मार्केट में एंट्री करने के लिए गुड़गांव की एविएशन कंपनी Big Charter Pvt Ltd में 49% हिस्सेदारी खरीदी है. यही नहीं कंपनी ने विदेशों में भी बड़े निवेश प्लान का ऐलान किया है.

EaseMyTrip Share: भारत की बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों में से एक EaseMyTrip ने अपने कारोबार को और बढ़ाने का फैसला किया है. इसी के तहत, कंपनी ने चार्टर एविएशन मार्केट में एंट्री कर ली है. इसके लिए EaseMyTrip ने गुड़गांव स्थित प्राइवेट एविएशन कंपनी Big Charter Pvt Ltd (BCPL) में 49 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है. 25 मार्च को बाजार में शेयर को लेकर हलचल देखने को मिल सकती है. एक दिन पहले इसका शेयर 13.40 रुपये पर बंद हुआ था.
चार्टर एविएशन में निवेश क्यों किया?
EaseMyTrip के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 24 मार्च 2025 को हुई थी, जिसमें इस इंवेस्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है. हालांकि, ये सौदा अभी फाइनल अप्रूवल और रेगुलेटरी क्लीयरेंस के अधीन है.
ग्लोबल मार्केट में भी करेगी निवेश
EaseMyTrip ने चार्टर फ्लाइट्स में तो निवेश किया ही है बल्कि अब वह ग्लोबली भी निवेश करने का प्लान कर रही है. इसके तहत कंपनी ने अपनी विदेशी सब्सिडियरीज में भी निवेश करने का ऐलान किया है.
- ब्राजील में EaseMyTrip ने अपनी कंपनी Easy Trip Planners Do Brasil Ltda में 1000 ब्राजीलियन रियल्स का निवेश किया है.
- सऊदी अरब में कंपनी ने अपनी सब्सिडियरी Easy Trip Planners Limited में 50,000 सऊदी रियाल्स निवेश करने का फैसला किया है.
- अमेरिका में EaseMyTrip की सब्सिडियरी EaseMyTrip USA Inc. में भी 10,000 डॉलर का निवेश किया है.
यह भी पढ़ें: 1,200 फीसदी ताबड़तोड़ रैली करने के बाद शेयर फिर फोकस में, एथेनॉल से जुड़ी है कंपनी!
EaseMyTrip: विदेश में पैर जमाने की कोशिश
ये सभी इंवेस्टमेंट दिखाते हैं कि EaseMyTrip सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर तेजी से अपनी उपस्थिति मजबूत कर रहा है. चार्टर एविएशन में एंट्री के साथ-साथ, कंपनी ब्राजील, सऊदी अरब और अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

9 फीसदी CAGR से बढ़ रही एग्रो केमिकल इंडस्ट्री, बढ़ते व्यापार का फायदा उठाने को तैयार हैं ये 4 कंपनी

दो दिन की सुस्ती के बाद फिर दौड़ा बाजार, चौतरफा खरीदारी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद

ट्रंप के टैरिफ का ऑटो सेक्टर पर असर, Tata Motors में भारी गिरावट, इन कंपनियों पर गिरेगी गाज!
