घाटे में आई Elcid, 3 महीने में 48.7 फीसदी गिरकर 1.45 लाख तक आया स्टॉक, ये फॉर्मूला बताएगा किस तरफ भागेगा शेयर

एक दिन में 66,92,535 फीसदी का रिटर्न देने वाला देश का सबसे महंगा स्टॉक Elcid Investments का स्टॉक 1,45,624.50 रुपये है. कंपनी के निवेशकों के 2000 करोड़ से ज्यादा डूब चुके हैं और शेयर की कीमत में 48.7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी ने दिसंबर 2024 की तिमाही में 6.89 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले दिसंबर 2023 की तिमाही में कंपनी को 46.22 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Elcid का शेयर 3 महीने में 48.7 फीसदी गिरा, क्या है वजह; इसमें अब निवेश करने का कोई फायदा भी है? Image Credit: Canva

Elcid Investments Share Price: एक दिन में 66,92,535 फीसदी का रिटर्न देने वाला देश का सबसे महंगा स्टॉक Elcid Investments आज किस कीमत पर है? अक्टूबर 2024 के अंत तक ये 2-3 रुपये के स्तर से सीधे 2 लाख और फिर नवंबर की शुरुआत में 3,32,399.95 रुपये पर पहुंच गया था लेकिन आज इसके शेयर की कीमत 1,45,624.50 रुपये है. शेयर की हालत तो दिख रही है लेकिन कंपनी की क्या हालत है? और इसमें निवेश करना कितना फायदेमंद बचा है?

निवेशकों के डूब चुके 2000 करोड़ से ज्यादा

1981 में शुरू हुई नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन (NBFC) के निवेशकों के 2000 करोड़ से ज्यादा डूब चुके हैं. मनी9लाइव ने 28 जनवरी को रिपोर्ट किया था कि शेयर में 44 फीसदी की गिरावट के साथ निवेशकों के 2,008 करोड़ स्वाहा हो गए हैं.

अब तक 48.7 फीसदी गिर चुका है शेयर

पिछले 1 महीने की बात करें तो Elcid का शेयर 11.63 फीसदी गिर चुका है, वहीं जनवरी से लेकर अब तक इसमें लगभग 20 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है और पिछले 3 महीने में Elcid का शेयर 48.7 फीसदी गिर चुका है.

दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी हुआ 6.89 करोड़ का घाटा

लंबे समय से मुनाफे में चल रही कंपनी अब घाटे में आ गई है. Elcid Investments ने दिसंबर 2024 की तिमाही में 6.89 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले दिसंबर 2023 की तिमाही में कंपनी को 46.22 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

कंपनी की बिक्री भी नेगेटिव रही – दिसंबर 2024 तिमाही में -5.26 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 59.55 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी.

कंपनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट लंबे समय से पॉजिटिव रहे हैं:

वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 2904.88 करोड़ है, हालांकि इस सेक्टर की बाकी कंपनियों का मार्केट काफी अधिक है. Muthoot Finance का मार्केट कैप 90526.09 करोड़ है वहीं सबसे बड़ा मार्केट कैप बजाज फाइनेंस का है – 520220.76 करोड़.

Elcid के शेयर में आपको भी दिलचस्पी है?

Elcid Investments जैसी इंवेस्टमेंट कंपनियों का मूल्यांकन करना हो तो एक आम तरीका है बुक वैल्यू मेथड. इसमें कंपनी की कुल एसेट का मूल्य निकाला जाता है और उसे बाजार में मौजूद कुल शेयरों की संख्या से भाग दिया जाता है. ऐसे में Elcid Investments का शेयर मूल्य करीब 5.8 लाख रुपये प्रति शेयर आता है. यानी, अभी यह शेयर अपने सही मूल्य से 125% कम दाम पर ट्रेड हो रहा है. इसका मतलब यह हो सकता है कि शेयर में आगे और ग्रोथ की संभावना है. लेकिन ये केवल एक फॉर्मूला ही है, हकीकत इससे उलट भी हो सकती है.

Elcid Investments जैसी इंवेस्टमेंट कंपनियों में लिक्विडिटी बहुत कम होती है, यानी खरीदने और बेचने वाले बहुत कम होते हैं.

असल में, केवल 328 शेयरहोल्डर्स के पास ही Elcid Investments के शेयर हैं. इसे “एक एक्सक्लूसिव क्लब” कहा जा सकता है, जहां नए निवेशकों के लिए जगह बनाना मुश्किल है.

और अगर किसी तरह आपको Elcid Investments का शेयर मिल भी जाए, तो उसे बाद में बेचना बहुत मुश्किल हो सकता है. कम लिक्विडिटी और सीमित खरीदारों की वजह से आप इस स्टॉक में अटके रह सकते हैं, जब तक कि कंपनी खुद को बंद नहीं कर देती या फिर डीलिस्ट नहीं हो जाती.

वैसे, Elcid Investments ने पहले भी खुद को डीलिस्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रही कारण यह था कि शेयरधारक बुक वैल्यू से कम कीमत पर शेयर बेचने को तैयार नहीं थे और प्रमोटर्स के लिए इतनी ऊंची कीमत पर डीलिस्टिंग करना संभव नहीं था.

Elcid का शेयर 3 रुपये से 3 लाख तक कैसे पहुंचा?

अक्टूबर में जो शेयर 3.5 रुपये का था वह एक दिन में अचानक 2,36,250 रुपये का हो गया और फिर बढ़ता चला गया.

असल में, ये सब अचानक नहीं हुआ था. यह सब SEBI की एक नई व्यवस्था की वजह से हुआ, जिसे स्पेशल कॉल ऑक्शन कहा जाता है. दरअसल इससे पहले SEBI ने बाजार में एक अजीब ट्रेंड देखा. कई इन्वेस्टमेंट कंपनियां और इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनियां अपनी असली कीमत से काफी कम दाम पर ट्रेड कर रही थीं.

इंवेस्टमेंट कंपनियां जो मुख्य रूप से स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स और डिबेंचर्स में पैसा लगाती हैं और इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनियां दूसरी कंपनियों में हिस्सेदारी रखती हैं.

इन कंपनियों का कोई अपना खास बिजनेस नहीं होता. ये कोई प्रोडक्ट नहीं बनातीं और न ही कोई सर्विस बेचती हैं. इनका असली काम सिर्फ अपने निवेश को मैनेज करना और डिविडेंड या रिटर्न के जरिए मुनाफा कमाना होता है.

अब चूंकि इनका खुद का कोई बिजनेस ऑपरेशन नहीं होता, तो इसमें निवेशक भी दिलचस्पी नहीं लेते. और इसका नतीजा यह होता है कि इन कंपनियों के स्टॉक उनकी बुक वैल्यू से काफी कम पर ट्रेड करते हैं. बुक वैल्यू यानी कंपनी के कुल एसेट्स की वैल्यू से कर्ज हटाने के बाद बची असली कीमत.

स्पेशल कॉल ऑक्शन

SEBI ने इस समस्या को हल करने के लिए स्पेशल कॉल ऑक्शन नाम की व्यवस्था शुरू की. इसका मकसद था, लिक्विडिटी बढ़ाना, निवेशकों को सही कीमत का पता लगने देना और ऐसे स्टॉक्स में ज्यादा दिलचस्पी पैदा करना.

इस नए सिस्टम के तहत, कुछ खास दिनों में स्टॉक एक्सचेंज इन स्टॉक्स के लिए एक स्पेशल ट्रेडिंग विंडो खोलता है. इस दौरान कोई अपर सर्किट नहीं, लोअर सर्किट नहीं लगता, कीमत जितनी ऊंची या जितनी कम जाना चाहे, जा सकती है. ताकि निवेशक सही कीमतें खोज सकें.

स्पेशल कॉल ऑक्शन में शामिल होने के लिए कंपनियों को कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं:
कंपनी कम से कम एक साल से स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हो, ट्रेडिंग से सस्पेंड ना हो, और कंपनी के कुल एसेट्स में से कम से कम 50% दूसरे लिस्टेड स्टॉक्स में निवेश होना चाहिए.

Elcid Investments ने सारे क्राइटेरिया पूरे कर दिए. इसका नतीजा यह हुआ कि Elcid Investments का स्टॉक रातोंरात मल्टीबैगर बन गया.

डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.