SEBI का एक्शन और REIT के शेयर धड़ाम, एक दिन पहले CEO को देना पड़ा इस्‍तीफा

आज REIT के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा है. शेयर फिलहाल 2 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर कर रहे हैं. दरअसल ये गिरावट सेबी के एक्शन के बाद मिल रही है. आइए आपको पूरी बात बताते हैं.

आज REIT के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

बाजार नियामक ( सेबी ) ने रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट एंबेसी ऑफिस पार्क्स पर कड़ी कार्रवाई की है. जिसके बाद REIT के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. REIT के शेयर फिलहाल 2 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आइए आपको पूरी बात बताते हैं.

सेबी ने क्या एक्शन लिया?

देश की दिग्गज कंपनी REIT ( रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ) एंबेसी ऑफिस पार्क्स पर सेबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए REIT के सीईओ अरविंद मैया को तत्काल अपना पद छोड़ने को कहा है. इसके साथ ही सेबी ने सोमवार को इसके लिए अंतरिम सीईओ नियुक्त करने के लिए भी कहा है. जिसका असर REIT के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. दरअसल कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि एंबेसी रीट के एंबेसी ऑफिस पार्क्स मैनेजमेंट सर्विसेज से अरविंद को हटाने को कहा गया था. जिसके बाद अरविंद को सीईओ पद से हटाने के बाद उन्हें स्ट्रैटेजी हेड की जिम्मेदारी दी जाएगी. जिसके बाद सेबी ने यह एक्शन लिया है.

क्या चल रहा REIT के शेयरों का भाव

REIT के शेयरों में आज 2 फीसदी की गिरावट तेजी देखी गई है. शेयर फिलहाल 395 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. 5 साल में इसमें गिरावट देखी गई है. लेकिन, बीते 1 साल में 26 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक हफ्ते में इसमें 1.26 फीसदी की तेजी देखी गई है. एक साल में 284 रुपये इसका लो और 305 रुपये के हाई रहा है.

क्या करती है कंपनी?

रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) एक कंपनी है जो आय-उत्पादक अचल संपत्तियों का स्वामित्व रखती है और उनका संचालन करती है. REIT मुख्यतः कई निवेशकों की पूंजी को एकत्रित करके संपत्तियों का पोर्टफोलियो खरीदती है और REIT, अचल संपत्तियों को फिर से बेचने के लिए नहीं खरीदती, बल्कि उन्हें अपने निवेश पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाकर संचालित करने का काम करती है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.