L&T Finance पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव, दिया 150 का टारगेट, बढ़ेगा बिजनेस!
Emkay Global Financial Services ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें इस सेक्टर के शेयर L&T Finance को लेकर टारगेट प्राइस के अलावा और भी बहुत सारी बातों का जिक्र किया है. आइए इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं.
साल 2024 में फाइनेशियल शेयर ने 2024 में निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है. अब निवेशकों के मन में सवाल होगा कि 2025 में इस सेक्टर के किस शेयर में पैसा लगाएं. जो लाजमी है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस Emkay Global Financial Services ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें इस सेक्टर के शेयर L&T Finance को लेकर टारगेट प्राइस के अलावा और भी बहुत सारी बातों का जिक्र किया है. आइए आपको इस रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं.
L&T Finance का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस ने इसका टारगेट प्राइस अगले 12 महीने में 150 रुपये बताया है. शेयर मंगलवार को 12 बजकर 31 मिनट पर 135 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इस हिसाब से इसमें 11 फीसदी का अपमूव देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- भाव 100 रुपये से कम, अब होगा स्टॉक स्प्लिट, दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न
L&T Finance के शेयर का प्रदर्शन
L&T Finance का शेयर मंगलवार को 1 बजकर 04 मिनट पर 135.06 रुपये पर कारोबार कर रहा था. शेयर बीते एक साल में 18 फीसदी की रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में इसने 22 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि बीते कुछ दिनों में इसमें गिरावट देखी जा रही है. पिछले एक महीने में इसमें 4.98 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. अगर इसके 52 वीक रेंज देखें तो शेयर ने 134.10 रुपये का लो और 194.25 रुपये का हाई बनाया था.
बिजनेस का विस्तार
L&T Finance अब माइक्रोफाइनेंस के अलावा मॉर्गेज (हाउस लोन), गोल्ड लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे नए प्रोडक्ट्स पर ध्यान दे रही है. जिससे इसके कारोबार में और मजबूती देखने को मिलेगा.
नई तकनीक का इस्तेमाल
कंपनी ने “साइक्लॉप्स” नाम की एक नई तकनीक अपनाई है, जो ग्राहकों का डेटा तेजी से एनालाइज करके क्रेडिट रिस्क को कम करती है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
FY24 में कंपनी ने 23,171 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. जो पिछले साल से 51% ज्यादा है. साथ ही आने वाले सालों में मुनाफा और बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी की RoA (Return on Assets) 3 फीसदी और RoE (Return on Equity) FY27 तक 14.3 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ स्टॉक से जुड़ी जानकारी दी गई है.