रिकॉर्ड डेट आते ही शेयर ने लगाई छलांग, एक महीने में डेढ़ गुना से ज्यादा रिटर्न

कंपनी अपने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. जिसके बाद इसके शेयरों में दमदार तेजी देखी जा रही है. शेयर बीते एक हफ्ते में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. वहीं एक महीने में 60 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Evans Electric Ltd Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. ऐसे बाजार में Evans Electric Ltd के शेयरों में दमदार तेजी देखी जा रही है. आज के कारोबार में शेयर 4.53 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. दरअसल, कंपनी ने अपने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है. जिसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय की है. जिसके आधार पर बोनस शेयर पाने वाले पात्र शेयरहोल्डर की पहचान के लिए की जाएगी. आइए इसका रिकॉर्ड डेट जानते हैं.

बोनस शेयर और रिकॉर्ड डेट

कंपनी अपने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास कंपनी का एक शेयर है, उन्हें एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा. इसके लिए कंपनी ने गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. कंपनी इस तारीख के जरिए उन निवेशकों की पहचान करेगी जो बोनस शेयर पाने के पात्र हैं. जिन निवेशकों के पास 26 दिसंबर तक 26 दिसंबर तक उनके डिमैट अकाउंट में कंपनी के शेयर मौजूद होंगे, वही निवेशक इस बोनस शेयर के लिए फायदा ले सकेंगे.

Evans Electric Ltd के शेयरों का प्रदर्शन

आज, बुधवार को Evans Electric Ltd के शेयर 10 बजकर 47 मिनट पर 4.57 फीसदी तेजी के साथ 437 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. शेयर ने आज इंट्राडे में 438 रुपये का हाई बनाया. वहीं इसकी ओपनिंग 431.05 रुपये पर हुई थी. शेयर बीते एक हफ्ते में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. वहीं एक महीने में 60 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. अगर लंबी अवधि में देखें तो इसने एक साल में 155 फीसदी और 5 साल में 465 का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. शेयर एक साल की अवधि में 161.45 रुपये का लो और 503.80 रुपये का हाई बनाया था.

इसे भी पढ़ें- लिस्टिंग के बाद MobiKwik के शेयरों ने भरी उड़ान, एक्‍सपर्ट ने बताया कहां तक जाएगा भाव

Evans Electric Ltd पहले भी दे चुका बोनस

कंपनी ने इससे पहले 10 फरवरी 2023 को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे. पिछले दो वर्षों में कंपनी का दूसरा बोनस इश्यू होगा. इससे पहले कंपनी ने कोई बोनस इश्यू नहीं किया था.

क्या करती है कंपनी?

Evans Electric की शुरुआत साल 1951 में हुई थी. यह कंपनी इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल उपकरणों की मरम्मत और फिर से तैयार करने की सेवा देती है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें फिर निवेश करें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.