एक्सपर्ट का बड़ा खुलासा, क्या 3 गुना होगा Suzlon Energy के शेयरों का भाव?
Suzlon Energy पर एक्सपर्ट ने मनी9लाइव से बात करते हुए अपनी राय दी है. जिसमें इस शेयर के कई सारे पक्षों पर बात किया है. आइए आपको बताते हैं कि एक्सपर्ट ने क्या कहा है?
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने बीते कुछ दिनों में तेजी दिखाई है. बीते एक हफ्ते में इसमें 8 फीसदी की तेजी देखी गई है. अब इसके शेयर में तेजी की उम्मीद की जा रही है. हाल ही में एक विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने इसकी कीमत 71 रुपये के आसपास का लक्ष्य दिया था. यह स्टॉक कुछ दिनों पहले 56-58 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो एक अच्छा एंट्री पॉइंट माना गया. आइए इस पर एक्सपर्ट का क्या नजरिया जानते हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
एक्सपर्ट का मानना है कि निवेशकों को इसे 6 महीने से 12 महीने का समयावधि रखना चाहिए. इसके लिए 62-65 रुपये के रेंज में खरीदारी का सुझाव दिया गया है. साथ ही बताया कि आने वाले कुछ दिनों में यह 72-75 रुपये तक जा सकता है.
उतार-चढ़ाव का कारण क्या रहा?
अगर इसके उतार-चढ़ाव के कारण को समझें तो इसमें 2 कारण स्पष्ट होते हैं. पहला, डोनाल्ड ट्रंप की स्पीच में रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर निगेटिव संकेत दिए गए, जिससे यह क्षेत्र प्रभावित हुआ. दूसरा वैल्यूएशन का मुद्दा. 70-80 रुपये के बीच वैल्यूएशन थोड़ा अनकंफर्टेबल लग रहा था. इसके चलते स्टॉक 56-58 रुपये तक गिर गया.
Suzlon Energy के लिए प्रमुख ट्रिगर
सुजलॉन अपने 20 साल पुराने एग्जिस्टिंग प्लांट को फिर से शुरू करने की योजना बना रही है. यह प्लांट एक्सपोर्ट केंद्रित होगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नए ऑर्डर मिलने की संभावना है. साथ ही भारत सरकार का फोकस रिन्यूएबल एनर्जी पर है. जो इसके लिए मजबूत सेंटीमेंट बना सकता है.
Suzlon Energy के शेयरों का प्रदर्शन
Suzlon Energy में कल गिरावट देखी गई थी. बीते एक हफ्ते में शेयर 6.55 फीसदी चढ़ता नजर आ रहा है. वहीं बीते एक महीने में 5 फीसदी की गिरावट देखी गई है. अगर लंबे अवधि में बात करें तो एक साल में इसने 55 फीसदी से ज्यादा की मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है और 5 साल में 2,800 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है.
कंपनी का कामकाज
सुजलॉन वैश्विक रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक है. यह कंपनी पवन ऊर्जा से जुड़े कई काम करती है. कंपनी सुजलॉन जमीन और समुद्र में छोटे और बड़े पवन फर्मों के लिए पवन टर्बाइन बनाती है. साथ ही सुजलॉन पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए जरूरी हर काम करती है, जैसे कि पवन संसाधनों का वैल्यूएशन, इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना, और बिजली निकासी आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.