F&0 Ban List Today: NSE ने आज Angel One, RBL Bank समेत इन 9 शेयरों को किया बैन, नहीं कर पाएंगे ट्रेड

आज के कारोबार NSE ने 9 स्टॉक्स को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए बैन कर दिया है. जिस कारण से इसमें F&O सेगमेंट में कोई कारोबार होता नहीं दिखेगा. वहीं, कैश मार्केट में कारोबार होगा. आइए इन शेयरों का जानते हैं.

F&0 Ban List Today Image Credit: TV9 Bharatvarsh

F&0 Ban List Today: आज, 16 जनवरी को शेयर बाजार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 9 स्टॉक्स को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए बैन कर दिया है. इन स्टॉक्स ने बाजार की कुल स्थिति सीमा (Market-Wide Position Limit ) के 95 प्रतिशत से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि इन स्टॉक्स में कैश मार्केट में ट्रेडिंग जारी रहेगी. आइए इन स्टॉक्स को जानते हैं.

कौन-कौन से स्टॉक्स हैं बैन लिस्ट में?

NSE की आज की F&O बैन लिस्ट में 9 स्टॉक शामिल हैं.

  • Aarti Industries
  • Aditya Birla Fashion and Retail
  • Angel One
  • Bandhan Bank
  • Hindustan Copper
  • Kalyan Jewellers India
  • L&T Finance
  • Manappuram Finance
  • RBL Bank

इसे भी पढ़ें- 5 साल, 3,300 फीसदी का रिटर्न, अब मिला 2 बड़ा ऑर्डर, शेयरों में तेजी

बैन क्यों लगाया गया?

NSE के अनुसार, इन सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी MWPL को पार कर लिया है. जब किसी स्टॉक का डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स इस सीमा को पार कर जाता है तो उसे एक्सचेंज के नियमों के तहत बैन लिस्ट में डाल दिया जाता है. इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बैन लगाया जाता है ताकि बाजार में स्थिरता बनी रहे.

बैन के दौरान ट्रेडिंग के नियम

इन स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स में अब केवल पोजीशन को कम करने के लिए ही ट्रेडिंग की जा सकती है.
नई पोजीशन बनाने की अनुमति नहीं है. अगर किसी ने नई पोजीशन बनाने की कोशिश की तो ऐसे में उस पर जुर्माना और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

इस पर NSE क्या कहता है?

NSE का कहना है कि सभी क्लाइंट्स और मेंबर्स को सलाह दी जाती है कि वे इन सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स में केवल अपनी पोजीशन कम करें. कोई भी नई पोजीशन बनाना नियमों के खिलाफ है.

हर दिन अपडेट होती है बैन लिस्ट

NSE रोजाना F&O बैन लिस्ट को अपडेट करता है. जिन सिक्योरिटीज का MWPL 95 फीसदी से कम हो जाता है, उन्हें बैन से हटा दिया जाता है. जिससे निवेशकों के हितों की रक्षा और बाजार में स्थिरता बनाए रखने के लिए उठाया जाता है.

कैसा रहा था कल का बाजार

बीते कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन की तेजी के चलते 76,724.08 अंक के स्तर पर पहुंच गया था. 0.29 फीसदी की तेजी के साथ सेंसेक्स में 224.45 अंक के तेजी रही थी. वहीं निफ्टी 23,213.20 के स्तर पर बंद हुआ था. 0.16 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी 37.15 अंक चढ़ा. निफ्टी के 50 स्टॉक्स में बुधवार को 27 में तेजी रही और 23 गिरावट के साथ बंद हुए थे.

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.