ट्रंप टैरिफ के बीच तिगुना हुआ यह स्टॉक, 350 पार पहुंचा शेयर, 85 रुपये था इश्यू प्राइस
Fabtech Technologies Cleanrooms न केवल एक सफल SME IPO साबित हुआ है. बल्कि इसने इतने कम समय में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है. डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति जैसे वैश्विक दबावों के बीच इस कंपनी के शेयरों ने शानदार रैली की है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Fabtech Technologies Cleanrooms Share Price: 2025 के शुरुआती महीनों में जब ग्लोबल मार्केट डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसलों के कारण भारी दबाव में थे, तब एक SME स्टॉक ने सभी को चौंका कर रख दिया. इस शेयर का नाम Fabtech Technologies Cleanrooms है. जिसने जनवरी 2025 में BSE SME एक्सचेंज पर इश्यू प्राइस से अपने निवेशकों को 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए आपको इस तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.
जबरदस्त लिस्टिंग और तीन महीने की धमाकेदार तेजी
Fabtech Technologies Cleanrooms का IPO 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025 तक खुला था, जिसकी प्राइस बैंड 85 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. 10 जनवरी को जब यह शेयर BSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ, तो पहले ही दिन 161.50 रुपये पर खुलकर लगभग 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया था.

लेकिन शेयर की असली कहानी लिस्टिंग के बाद शुरू हुई. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीतियों के चलते जहां दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही थी, वहीं Fabtech का स्टॉक लगातार चढ़ता रहा. 3 महीनों के भीतर यह शेयर 350.80 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया. हालांकि सोमवार को कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी. जो इसके इश्यू प्राइस 85 रुपये से लगभग 300 फीसदी से ज्यादा ऊपर था.
इस तूफानी तेजी के पीछे की वजह
Fabtech Technologies ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) सेक्टर की कंपनी Kelvin Air Conditioning & Ventilation Systems Pvt. Ltd. में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 51 फीसदी कर दी है. इससे पहले Fabtech के पास Kelvin में एक-तिहाई हिस्सेदारी थी. अब Kelvin, Fabtech की सब्सिडियरी बन गई है. Kelvin जो फार्मास्युटिकल्स, बायोटेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर्स, डेटा सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर्स में हाई क्वालिटी वाली HVAC सेवाएं मुहैया करती है.

IPO के समय ही था प्लान
Fabtech Technologies ने अपने IPO के दौरान ही संकेत दिए थे कि कंपनी स्ट्रैटेजिक एक्विजिशन के जरिए अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देगी. Kelvin में हिस्सेदारी बढ़ाना उसी रणनीति का हिस्सा है. इस कदम से कंपनी को नए सेक्टर्स में कंपनी को विस्तार में मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बाजार की वोलैटिलिटी का असर, डीमैट खातों की ग्रोथ पर लगा ब्रेक, 23 महीने के निचले स्तर पर वृद्धि

अमेरिकी मार्केट में हड़कंप, टेस्ला के शेयर 10 फीसदी टूटे… टेक स्टॉक्स में भारी गिरावट

इस डिफेंस कंपनी का रेवेन्यू YoY 19 फीसदी बढ़ा, 3 साल में शेयर 694 फीसदी उछले
