Fabtech Technologies की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 90% प्रीमियम पर लिस्‍ट, निवेशक हुए मालामाल

Fabtech Technologies के शेयर 10 दिसंबर को मार्केट में लिस्‍ट हो गए. बाजार में इसका शानदार आगाज हुआ, इससे निवेशकों की चांदी हो गई. इस आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान भी अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था.

Fabtech Technologies IPO. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 90% के प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए. शेयर अपने इश्‍यू प्राइस 85 रुपये के मुकाबले 161.5 रुपये पर लिस्‍ट हुए. इस एसएमई आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को मालामाल बना दिया. इसकी मार्केट में जबरदस्‍त एंट्री से उन्‍हें मोटा मुनाफा हुआ. 28 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान भी निवेशकों से बंपर रिस्‍पांस मिला था. इस दौरान कुल मिलाकर 700 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

शेयरों की लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट वैल्‍यूएशन 198.96 करोड़ रुपये हो गया. यह आईपीओ 3 से 7 जनवरी तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 80-85 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इस इश्यू में 32.64 लाख शेयरों का केवल ताजा इश्यू शामिल था. कंपनी आईपीओ की आय से जुटाई रकम का उपयोग लॉग टर्म कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और केल्विन एयर कंडीशनिंग और वेंटिलेशन सिस्टम के इक्विटी शेयरों के प्रस्तावित अधिग्रहण के लिए किया जाएगा.

कितना हुआ था सब्‍सक्राइब?

Fabtech Technologies Cleanrooms IPO को जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला था. यह आईपीओ 740.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिनमें से रिटेल निवेशक कैटेगरी 715.05 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का कोटा 1,485.52 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का 224.5 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.

कौन था बुक लीड मैनेजर?

इस IPO के लिए, विवरो फाइनेंशियल सर्विसेज बुक रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि माशितला सिक्योरिटीज रजिस्ट्रार है और रिखाव सिक्योरिटीज मार्केट मेकर के तौर पर नियुक्‍त हुए थे.

यह भी पढ़ें: मोदी ने Zerodha के फाउंडर को ही क्यों चुना, जानें क्या करते हैं काम, कितने हैं फॉलोअर और कितनी दौलत

क्‍या करती है कंपनी?

मुंबई स्थित यह कंपनी फार्मास्युटिकल, हेल्थकेयर और बायोटेक क्षेत्रों के लिए क्लीनरूम बनाने के लिए प्री-इंजीनियर्ड और प्री-फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल और डोर के डिजाइन-टू-वैलिडेशन सॉल्‍यूशन मुहैया करती है. यह पैनल, व्यू पैनल, दरवाजे, राइजर, छत पैनल, कोविंग, हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) प्रणाली, इपॉक्सी फ्लोरिंग और विद्युतीकरण का काम करती है.