अमेरिकी मंदी की आशंका से IT सेक्टर में बिकवाली, इंडेक्स 7 महीने के निचले स्तर पर, सता रहा ये डर!

11 मार्च को IT सेक्‍टर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका बढ़ने से भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली हुई. इस गिरावट के कारण निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.2 फीसदी टूटकर 36,826 के स्तर पर पहुंच गया, जो जुलाई 2024 के बाद सबसे निचला स्तर है. आइए गिरावट के पीछे की वजह जानते हैं.

IT शेयरों में इस वजह से गिराावट. Image Credit: AI

Why IT shares falling? : भारतीय शेयर बाजार में 11 मार्च को आईटी सेक्टर में जोरदार गिरावट देखने को मिली. इसकी मुख्य वजह अमेरिका में मंदी की बढ़ती आशंका है. सोमवार रात अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई. जिससे भारतीय आईटी कंपनियों के शेयर भी टूट गए. निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.2 फीसदी गिरकर 36,826 के स्तर पर पहुंच गया, जो जुलाई 2024 के बाद लोअर लेवल है. इंडेक्स में शामिल सभी 10 कंपनियों के शेयर दबाव में कारोबार कर रहे थे. इंफोसिस सबसे ज्यादा 3.2 फीसदी टूटा, जबकि विप्रो, टेक महिंद्रा, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और कोफोर्ज में 1 फीसदी से 2 फीसदी की गिरावट देखी गई.

अमेरिका में मंदी की चिंता क्यों बढ़ रही है?

अमेरिका में मंदी का असर भारतीय आईटी कंपनियों पर क्यों?

अमेरिका भारतीय आईटी कंपनियों के लिए सबसे बड़ा बाजार है. अगर वहां मंदी आती है, तो अमेरिकी कंपनियां अपने खर्च कम कर सकती हैं, जिससे भारतीय आईटी कंपनियों के लिए नए प्रोजेक्ट्स और ऑर्डर घट सकते हैं.

अभी अमेरिकी शेयर बाजार में भी जबरदस्त गिरावट आई है. टेक शेयरों वाला इंडेक्स नैस्डैक 13 फीसदी गिर चुका है. इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह ब्याज दरों में कटौती को लेकर सतर्क रहेगा. जिस वजह से टेक कंपनियों पर और दबाव बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- इस बैंक को हो सकता है 1,500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, शेयर में लगा 20 फीसदी का लोअर सर्किट

निफ्टी आईटी इंडेक्स 3 महीने में 20 फीसदी गिरा

पिछले 3 महीनों में भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट आई है. इसके पीछे मुख्य वजह ये है कि अमेरिका की सुस्त अर्थव्यवस्था और ब्याज दरों में संभावित बढ़ोतरी को लेकर चिंता है. अगर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड टेंशन और बढ़ता है, तो इसका असर भारतीय आईटी कंपनियों के रेवेन्यू पर पड़ेगा.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.