शेयर का दाम 30 रुपये से कम! एक साल में शानदार रिटर्न; अब फंड जुटाने की है तैयारी
एक रियल एस्टेट कंपनी जिसके शेयर की कीमत 30 रुपये से कम है, उसने निवेशकों का ध्यान खींचा है. कंपनी के शेयर ने एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह अब जल्द ही फंड जुटाएगी.
एक माइक्रोकैप रियल एस्टेट कंपनी अपने हालिया फैसलों की संभावनाओं के वजह से इन दिनों चर्चा में है. कंपनी के बोर्ड की आगामी बैठक में फंड जुटाने का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है. इस कंपनी का मार्केट कैपिटल 380 करोड़ रुपये का है. इस आर्टिकल में हम Vipul Limited की बात कर रहे हैं.
3 दिसंबर, मंगलवार के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर की ट्रेडिंग 26 रुपये से हुई. उच्चतम स्तर 27.50 रुपये के आंकड़े को छूने के बाद ये स्टॉक 0.18 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26.98 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 14.27% की तेजी के साथ निवेशकों को शानदार रिटर्न दे चुके हैं. पिछले एक साल में यह शेयर 47% बढ़ा है और पांच साल में निवेशकों का इंवेस्टमेंट 26.67% तक बढ़ा दिया है. विपुल लिमिटेड का 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर 53.01 रुपये रहा है और न्यूनतम स्तर इसने 15 रुपये का छुआ है.
क्या है कंपनी का फैसला?
कंपनी ने एक नियामकीय फाइलिंग में जानकारी दी है कि 10 दिसंबर 2024 को बोर्ड की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में फंड जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा होगी. कंपनी फंड जुटाने के लिए इक्विटी शेयर, कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर, बॉन्ड्स, फॉरेन करंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर, वॉरंट्स, और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर सकती है. यह फंड जुटाने की प्रक्रिया निजी प्लेसमेंट, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), राइट्स इश्यू या पब्लिक इश्यू जैसे किसी भी माध्यम से की जा सकती है.
Vipul Limited की यह फंड जुटाने की योजना निवेशकों और बाजार की ओर ध्यान खींच रही है. आने वाले समय में कंपनी के शेयर और निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है.
क्या करती है कंपनी?
1991 में स्थापित Vipul Limited, Vipul Group का हिस्सा है और रियल एस्टेट के सेक्टर में अग्रणी नाम है. कंपनी ने कई रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स विकसित किए हैं. सितंबर तिमाही के मुताबिक, कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की 7.23% हिस्सेदारी है जबकि प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 31.04% है.
डिसक्लेमर– Money9Live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.