गिरते बाजार में भी FIIs ने इन 5 शेयरों में लगाया दांव, रियल एस्टेट, चीनी जैसे सेक्टर में इनका कारोबार

बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है. इसका एक कारण विदेशी निवेशकों का ताबड़तोड़ बिकवाली है. जिससे सभी सेक्टर्स की हालत खराब है लेकिन इस गिरावट में विदेशी निवेशक कुछ शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. आइए जानते हैं किन शेयरों में विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

विदेशी निवेशकों ने इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

FIIs Holding Stocks: एक तरफ जहां बाजार में त्राहिमाम वाली स्थिति है. निवेशकों के पोर्टफोलियो की हालत नाजुक है. विदेशी निवेशको नॉनस्टॉप बिकवाली ने पूरे सेंटीमेंट पर पानी फेर के रखा है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने जनवरी 2025 में भारतीय शेयर बाजार से भारी मात्रा में पैसे निकाले, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा. उन्होंने जनवरी में करीब 86,591.80 करोड़ रुपये और 18 फरवरी 2025 तक -28,334.70 करोड़ की बिकवाली की है. वहीं दूसरी कुछ शेयरों में उन्होंने निवेश बढ़ाया, जिससे उन स्टॉक्स में उछाल देखने को मिला. आइए जानते हैं ऐसे 5 शेयरों के बारे में जिनमें FIIs ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

Greaves Cotton

सोर्स- TradingView

Shaily Engineering

सोर्स- TradingView

इसे भी पढ़ें- RVNL ने बजट बाद डुबाए 27,877 करोड़, जानें इन 17 दिनों में कहां हो गया खेल

Borosil Renewables

सोर्स- TradingView

EID Parry

सोर्स- TradingView

Brigade Enterprises

सोर्स- TradingView

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.