रिकवरी फेज में आया भारतीय शेयर बाजार? FII की हुई वापसी, एक दिन में आए 7470 करोड़ रुपये

भारतीय स्टॉक मार्केट पिछले कुछ महीने से निवेशकों के पैसे का लगातार नुकसान कर रहा है. इसकी तमाम कारणों में से एक विदेशी निवेशकों की ओर से हो रही बिकवाली है. लेकिन अब भारतीय निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है. FII के पैसे वापस इंडियन मार्केट में आ रहे हैं.

FII की मार्केट में हुई वापसी! Image Credit: @Freepik

FII return in Indian share market: भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को पिछले कुछ हफ्तों से काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इतने बड़े स्तर पर होने वाले नुकसान के कई वजह बताए गए जिनमें से एक थी फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी FII का  भारतीय शेयर बाजार में खूब बिकवाली करना. हालांकि इस दौरान दूसरी ओर भारतीय निवेशकों ने नुकसान के बावजूद काफी पैसे भी लगाए थे.

लेकिन मौजूदा समय में इंडियन शेयर मार्केट का पूरा खेल बदल गया है. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी 21 मार्च के दिन FII की ओर से जबरदस्त खरीदारी की गई. वह 7,470 करोड़ के नेट बायर्स रहे. वहीं दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने कुल 3,202 करोड़ के शेयरों को बेच दिया.

21 मार्च के दिन कैसा रहा भारतीय शेयर बाजार?

पिछले कुछ हफ्तों से हो रहे लगातार गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में फिर से हरियाली का दौर चला है. पिछले एक सप्ताह से BSE Sensex 4.23 फीसदी ऊपर गया है. ट्रेंडिंग सेशन के दौरान FII ने 49,892 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 42,422 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली भी की. वहीं DII ने 18,878 करोड़ रुपये की खरीदारी तो की लेकिन 22,081 करोड़ रुपये की  बिकवाली भी कर दी.

वहीं FII के ग्राफ को थोड़ा बड़ा कर समझने की कोशिश करें तो 2025 में अब तक फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स 1.57 लाख करोड़ रुपये के नेट सेलर रहे हैं. वहीं इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों की बात करें तो उन्होंने 1.81 लाख करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.

कैसे रहे इंडेक्स?

निफ्टी पहली बार 23,400 के स्तर से ऊपर गया और  160 अंकों की बढ़त के साथ 23,350 पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स 557 अंकों की तेजी के साथ 76,906 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक की बात करें तो वह इंडेक्स 531 अंकों की उछाल के साथ 50,594 पर बंद हुआ.