FII ने इन 3 स्टॉक्स में किया बड़ा निवेश, क्या आपके है इनमें से कोई शेयर
आपको हम 3 ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिनमें विदेशी निवेशक पैसा लगा रहे हैं. दरअसल, विदेशी निवेशक जिन कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाते हैं उनमें ये उम्मीद की जाती है कि इनमें तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ये निवेशक काफी जांच पड़ताल करने के बाद किसी शेयर में पैसा लगाते हैं.

FIIs Holding Stocks: भारतीय शेयर बाजार में हाल के दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली में कमी आई है और उन्होंने दोबारा निवेश करना शुरू कर दिया है. पिछले पांच दिनों में FII ने लगभग 19,000 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. इस बदलाव के पीछे मुख्य वजह भारतीय बाजार में बेहतर वैल्यूएशन, रुपये की मजबूती और घटती महंगाई है. हाल ही में FII ने ब्लॉक डील के जरिए तीन प्रमुख कंपनियों में शेयर खरीदे हैं. आइए इन कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं
Federal Bank Ltd
कंपनी का मार्केट कैप: 48,564 करोड़ रुपये है. 28 मार्च को सुबह के करीब 10:30 बजे इसके शेयर 195 रुपये रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.

FII का निवेश
25 मार्च 2025 को, Integrated Core Strategies (Asia) Pte Ltd ने UBS AG से 195.80 रुपये प्रति शेयर के भाव से 9,80,453 शेयर खरीदे.
कंपनी के बारे में
फेडरल बैंक एक प्रमुख प्राइवेट सेक्टर का बैंक है, जो खुदरा, कॉरपोरेट और SME बैंकिंग सेवाएं मुहैया करती है.
Glenmark Pharmaceuticals Ltd
मार्केट कैप: 41,914 करोड़ रुपये
शेयर का भाव (सुबह के साढ़े 10 बजे): 1,541 रुपये प्रति शेयर

इसे भी पढ़ें- 2 अपडेट और गोली की तरह भागे BSE के शेयर, निवेशकों की लगी लॉटरी!
FII का निवेश
25 मार्च 2025 को, Integrated Core Strategies (Asia) Pte Ltd ने UBS AG से 1,492.65 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2,64,465 शेयर खरीदे हैं.
कंपनी के बारे में
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स एक प्रमुख दवा बनाने वाली कंपनी है, जो जेनेरिक और इनोवेटिव दवाएं बनाती है.
Max Financial Services Ltd
मार्केट कैप: 39,638 करोड़ रुपये
28 मार्च सुबह 10: 40 बजे कंपनी के शेयर 1,152 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. कपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक 39,638 करोड़ रुपये है.

FII का निवेश
25 मार्च 2025 को, Integrated Core Strategies (Asia) Pte Ltd ने UBS AG से 1,157.35 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 11,00,123 शेयर खरीदे.
कंपनी का कामकाज
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की मूल कंपनी है. यह टर्म इंश्योरेंस, बचत और इंवेस्टमेंट प्लान देता है. इसके निवेशकों में KKR, वॉर्ड फेरी, वैनगार्ड, ब्लैकरॉक, जुपिटर, डायमेंशन और नॉर्जेस जैसी ग्लोबल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Pi Coin में आ सकती है 127 फीसदी की तेजी, लेकिन अभी क्यों हो रहा क्रैश? जानें वजह

Gold Rate Today: सोने में तेजी जारी, 93260 पहुंची कीमत, इंटरेनशनल लेवल पर भी टूटा रिकॉर्ड

Stock Market Holiday for Eid 2025: ईद पर 31 मार्च या 1 अप्रैल कब बंद रहेगा बाजार? यहां देखें छुट्टियों का पूरा कैलेंडर
