₹32000 करोड़ की खरीदारी, बाजार को अब कोई नहीं रोक पाएगा!

FIIs की भारतीय बाजार में खरीदारी लौट आई है. बीते 6 दिन में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 32,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की खरीदारी की है. लेकिन अब US में मंदी की आशंका गहराने लगी है, 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जबावी टैरिफ की घोषणा करेंगे लेकिन इसको लेकर बहुत ज्यादा अनिश्चितता है. आशंका इस बात की है कि टैरिफ लगने से US की इकोनॉमी में मंदी न आ जाए. अगर मंदी आ जाती है तो इसका भारत पर क्या असर होगा? US की मंदी हमारे लिए निगेटिव है या पॉजिटिव? साल अंत तक निफ्टी का टारगेट क्या है? नतीजों को लेकर क्या उम्मीदें हैं? नतीजों से पहले क्या रणनीति होनी चाहिए? किन सेक्टर्स और शेयरों में पैसा लगाने का मौका है? जानिए इस वीडियो में Emkay Investment Managers के Executive Director और Fund Manager, Sachin Shah से

28 मार्च को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार फ्लैट खुला और पहले हाफ में सुस्ती देखने को मिली. हालांकि, दूसरे हाफ में FMCG और ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली ने निफ्टी को 23,450 पर खींच लिया, लेकिन आखिरी घंटे में खरीदारी के चलते निफ्टी 23,500 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा.