पहले तोड़ा 24 साल पुराना नाता, अब लाएगी 2 आईपीओ, बजाज ने पूरी की तैयारी

जल्द ही बजाज 2 आईपीओ लाने की तैयरी में है. बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बजाज ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यू में इसकी पुस्टि की. यह प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2027 से पहले संभव नहीं होगी. आइए इसके बारे में जानते हैं.

बजाज लाएगी 2 आईपीओ. Image Credit: money9LIVE/ CANVA

Bajaj upcoming IPO: बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बजाज ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि कंपनी की लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस भविष्य में IPO लेकर आएंगी. यह प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2027 से पहले संभव नहीं होगी. उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों का बोर्ड उचित समय पर IPO लाने पर गंभीरता से विचार करेगा.

खत्म हुई थी 24 साल पुरानी पार्टनरशिप

कुछ दिन पहले बजाज ग्रुप और जर्मनी की दिग्गज और ग्लोबल इंश्योरेंस कंपनी Allianz के बीच पार्टनरशिप खत्म की. ये काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये दोनों कंपनियां पिछले 24 साल से एक साथ काम कर रही थी. दरअसल बजाज ग्रुप, Allianz की सारी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है और इसके लिए वह कुल 24,180 करोड़ खर्च करेगा. ये डील काफी बड़ी है. इसके बाद बजाज ग्रुप के पास दो इंश्योरेंस कंपनियों के पूरा कंट्रोल आ जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Bajaj ने Allianz को कहा अलविदा, खत्म हुई 24 साल पुरानी पार्टनरशिप; 24180 करोड़ में हुई पूरी डील

तेजी से बढ़ रही हैं दोनों कंपनियां

संजीव बजाज के अनुसार, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने पिछले 6-7 सालों में बाजार से तेज गति से विकास किया है. कंपनी आगे भी ज्यादा मुनाफे के साथ ग्रोथ करेगी. इसी के साथ जनरल इंश्योरेंस कारोबार भी इंडस्ट्री की तुलना में तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा उन्होने बताया कि कंपनी आने वाले समय में अपने दोनों इंश्योरेंस कारोबार को मजबूती से आगे बढ़ाएगी और IPO के जरिए निवेशकों को इसमें भागीदार बनाने का अवसर देगी.

मैनेजमेंट में कोई बदलाव नहीं

संजीव बजाज ने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों इंश्योरेंस कंपनियों के मैनेजमेंट में कोई बदलाव नहीं होगा. कंपनी की मौजूदा टीम के नेतृत्व में ही यह आगे बढ़ेगी.

इस खबर के बाद, बजाज फिनसर्व के शेयरों में मंगलवार को 1.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 1,840 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. बीते एक साल में शेयर ने 17 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.