F&0 Ban List Today: NSE ने आज Kalyan Jewellers, RBL Bank, Angel One समेत इन 10 शेयरों को किया बैन, नहीं कर पाएंगे कारोबार
आज के कारोबार में NSE ने फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग से 10 शेयरों को बैन कर दिया है. इन शेयरों में Aditya Birla Fashion and Retail, Angel One, Bandhan Bank, Can Fin Homes,Dixon Technologies,Kalyan Jewellers India, L&T Finance, Manappuram Finance, Mahanagar Gas और RBL Bank शामिल हैं.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बुधवार, 22 जनवरी को 10 शेयरों को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग से बैन कर दिया. यह इसलिए किया गया क्योंकि इन शेयरों ने बाजार की तय सीमा (95% मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट – MWPL) को पार कर लिया. हालांकि, इन शेयरों में कैश मार्केट में ट्रेडिंग जारी रहेगी. आइए इन शेयरों के बारे में जानते हैं.
आज की F&O बैन लिस्ट में कौन-कौन से शेयर हैं?
- Aditya Birla Fashion and Retail
- Angel One
- Bandhan Bank
- Can Fin Homes
- Dixon Technologies
- Kalyan Jewellers India
- L&T Finance
- Manappuram Finance
- Mahanagar Gas
- RBL Bank
यह बैन क्यों लगाया गया है?
NSE के अनुसार, इन सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी MWPL को पार कर लिया है. जब किसी स्टॉक का डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स इस सीमा को पार कर जाता है तो उसे एक्सचेंज के नियमों के तहत बैन लिस्ट में डाल दिया जाता है. इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बैन लगाया जाता है ताकि बाजार में स्थिरता बनी रहे.
इसे भी पढ़ें- Budget 2025: बजट में इन फर्टिलाइजर शेयरों की खुलेगी किस्मत! 1 फरवरी को रखें नजर
बैन के दौरान नियम
इन शेयरों के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स में केवल मौजूदा पोजिशन को कम करने के लिए ट्रेड किया जा सकता है. इसमें कोई नई पोजिशन लेने की अनुमति नहीं है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति पोजिशन बढ़ाने की कोशिश करता है, तो उस पर जुर्माना और अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.
कल बाजार में आई थी बड़ी गिरावट
बीते कारोबारी दिन, मंगलवार को सेंसेक्स 1,2335 अंक गिरकर 75,838.36 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स में कल अल्ट्रा सीमेंट 0.76 फीसदी बढ़कर टॉप गेनर रहा. वहीं, जोमैटो 10.92 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा था. वहीं निफ्टी 1.25% की जोरदार गिरावट आई. 320 अंक टूटकर यह 23,024.05 के लेवल पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 9 स्टॉक हरे निशान में रहे और 41 लाल निशान में बंद हुए. 2.13 फीसदी उछाल के साथ अपोलो हॉस्पिटल टॉप गेनर रहा और 6 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेंट टॉप लूजर स्टॉक रहे थे.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.