F&O: इन 2 स्टॉक्स के ट्रेडिंग पर NSE ने लगाई रोक, ये है वजह

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज, NSE ने 2 स्टॉक्स को फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में बैन कर दिया है. दरअसल, इन स्टॉक्स को अपने डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स का 95 फीसदी से ज्यादा प्रयोग कर लिया है. आइए इनके बारे में जानते हैं.

F&O ban list Image Credit: TV9 Bharatvarsh

F&O ban list today: आज के कारोबारी दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 2 स्टॉक्स को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है. यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि इन स्टॉक्स ने मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) का 95 फीसदी से अधिक उपयोग कर लिया है. हालांकि, इन स्टॉक्स में कैश मार्केट में ट्रेडिंग जारी रहेगी. आइए इन 2 स्टॉक्स को जानते हैं.

F&O ban लिस्ट में ये स्टॉक्स शामिल

  • Chambal Fertilisers & Chemicals
  • Manappuram Finance

क्यों किया गया बैन?

NSE के अनुसार, इन स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी से अधिक मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का उपयोग कर लिया है. जिस कारण इन सिक्योरिटीज को बैन अवधि में रखा गया है. बैन के दौरान, इन स्टॉक्स के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजिशन खोलने की अनुमति नहीं है.

इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार में भी चढ़ा FII के निवेश वाला ये शेयर, कंपनी ने शुक्रवार को किया ये डील

NSE का दिशा-निर्देश

इन सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स में केवल पोजिशन कम करने के लिए ट्रेडिंग की जा सकती है. साथ ही किसी भी नई पोजिशन खोलने पर सख्त प्रतिबंध है. इसके अलावा अगर कोई नई पोजिशन खोलने का प्रयास करता है, तो उस पर जुर्माना और अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.

कैसा रहा था शुक्रवार का बाजार?

बीते कारोबारी दिन यानी 21 फरवरी को सेंसेक्स 424 अंक की गिरावट के साथ 75,311 के स्तर पर बंद हुआ था वहीं, निफ्टी में भी 117 अंक की गिरावट के साथ 22,795 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी दिखी थी. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 में तेजी नजर आई थी. इस दौरान हिंडाल्को 2 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, 6.20 फीसदी गिरावट के साथ महिंद्रा टॉप लूजर स्टॉक रहा था. NSE सेक्टोरल इंडेक्स के ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.58 फीसदी की गिरावट रही थी.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.