F&O: आज इस स्टॉक में नहीं होगी ट्रेडिंग, NSE ने लगाया बैन, ये है वजह
आज के कारोबारी सत्र में एनएसई ने एक शेयर को फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट से बैन कर दिया है. दरअसल, इस शेयर ने मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) का 95 फीसदी से अधिक यूज कर लिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

F&O ban list today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी 5 मार्च को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एकमात्र स्टॉक Manappuram Finance को फ्यूचर्स और ऑप्शंस सेगमेंट में ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है. यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि इस स्टॉक ने मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) का 95 फीसदी से अधिक उपयोग कर लिया है. हालांकि, इस स्टॉक्स में कैश मार्केट में ट्रेडिंग जारी रहेगी.
क्यों किया गया बैन?
NSE के मुताबिक, इस स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी से अधिक मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट पार कर लिया है. जिस वजह से इन सिक्योरिटीज को बैन अवधि में रखा गया है. बैन के दौरान, इन स्टॉक्स के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजिशन खोलने की अनुमति नहीं है.
NSE का गाइ़डलाइन
- इन सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स में केवल पोजिशन कम करने के लिए ट्रेडिंग की जा सकती है.
- किसी भी नई पोजिशन खोलने पर सख्त प्रतिबंध है.
- अगर कोई नई पोजिशन खोलने का प्रयास करता है, तो उस पर जुर्माना और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.
- कैश मार्केट में ट्रेडिंग जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें- एक साल के निचले स्तर पर पहुंचा LIC, निवेशकों के डूबे 1.45 लाख करोड़ रुपये!
कैसा रहा था मंगलवार का बाजार?
बीते कारोबारी दिन यानी मंगलवार को निफ्टी लगातार 10वें दिन गिरकर 22,082 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में आज 36 अंकों की गिरावट रही थी वहीं, सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 72,990 के स्तर पर आ गया. कारोबार के दौरान ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई थी. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.31 फीसदी गिरा वहीं आईटी इंडेक्स में 0.90 फीसदी की गिरावट रही थी. मीडिया में 2.37 फीसदी और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.56 फीसदी की तेजी नजर आई थी. इसके अलावा मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी चढ़े थे. BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई थी. बीएसई मिडकैप इंडेक्स फ्लैट रहा और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

Financial Freedom Summit में बोले NSE के MD चौहान, रिटेल निवेशकों का भरोसा ही सबसे बड़ी पूंजी

पाइप बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने किया कमाल, 20% उछला, लगा अपर सर्किट

5 वजहों से झूमा बाजार, निवेशकों को 7.41 लाख करोड़ का फायदा; 10 दिन बाद टूटी निफ्टी की उदासी
