F&0: NSE ने RBL Bank, Bandhan Bank समेत इन 6 शेयरों को किया बैन, आज इनमें नहीं होगा कारोबार

F&O ban list on January 14: आज NSE ने 14 जनवरी को 6 स्टॉक्स को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए बैन कर दिया है. , इन स्टॉक्स में कैश मार्केट में ट्रेडिंग की अनुमति है. आइए इन्हें जानते हैं.

F&O ban list. Image Credit: Getty Images

F&O ban list on January 14: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 14 जनवरी को 6 स्टॉक्स को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए बैन कर दिया है. यह बैन इसलिए लगाया गया क्योंकि इन स्टॉक्स ने मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) का 95 फीसदी से ज्यादा हिस्सा पार कर लिया. हालांकि, इन स्टॉक्स में कैश मार्केट में ट्रेडिंग की अनुमति है. आइए इन स्टॉक्स को जानते हैं.

F&O बैन लिस्ट के स्टॉक्स (14 जनवरी)

  • Aarti Industries
  • Bandhan Bank
  • Hindustan Copper
  • L&T Finance
  • Manappuram Finance
  • RBL Bank

बैन क्यों लगाया गया?

NSE ने कहा कि इन कंपनियों के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) का 95 फीसदी से ज्यादा हिस्सा पार कर लिया है, जिसके चलते इन्हें बैन पीरियड में डाल दिया गया है.

NSE के मुताबिक, इन स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स में केवल पोजिशन कम करने के लिए ट्रेडिंग की जा सकती है. पोजिशन बढ़ाने पर पेनल्टी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- महज कुछ ही दिन में 33 फीसदी गिर गया शेयर, प्रमोटर ने किया ऐलान, सिनेमा से जुड़ी कंपनी

बैन पीरियड के नियम

बैन के दौरान नए पोजिशन नहीं बनाए जा सकते. केवल मौजूदा पोजिशन को ऑफसेट करके कम किया जा सकता है. नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है.

कल रही थी बाजार में बड़ी गिरावट

सोमवार, 13 जनवरी को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,049 अंकों की गिरावट के साथ 76,330 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 345.55 अंकों या 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,085.95 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में जोमैटो के शेयरों में सबसे ज्यादा 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली. इसी के साथ पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और सनफार्मा कंपनियां भी लाल निशान में बंद होती दिखी थी.

वहीं बाजार के गिरावट के बावजूद एक्सिस बैंक (Axis Bank) , इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनियां मुनाफे कमा कर हरे निशान पर बंद हुए थे.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.