F&O: आज इस स्टॉक में नहीं होगी ट्रेडिंग, NSE ने किया बैन

20 फरवरी को NSE ने सिर्फ एक शेयर को फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में बैन कर दिया है. दरअसल, इस शेयर ने अपने मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) का 95 फीसदी से अधिक उपयोग कर लिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

F&O ban list today. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

F&O ban list today: शेयर बाजार में 20 जनवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सिर्फ एक स्टॉक Manappuram Finance को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है. यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि इस स्टॉक्स ने मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) का 95 फीसदी से अधिक उपयोग कर लिया है. हालांकि, इस स्टॉक्स में कैश मार्केट में कारोबार होता जारी रहेगा

क्यों किया गया बैन?

NSE के मुताबिक, इस स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी से अधिक मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का उपयोग कर लिया है. जिस वजह से इन सिक्योरिटीज को बैन अवधि में रखा गया है. बैन के दौरान, इन स्टॉक्स के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजिशन खोलने की अनुमति नहीं होती है.

NSE का गाइडलाइन

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी के IPO ने कभी मचाई थी धूम, अब प्राइस बैंड से नीचे आया भाव; निवेशकों के डूबे 14,072 करोड़ रुपये

क्या है F&O बैन का असर?

NSE जब किसी स्टॉक को F&O बैन लिस्ट में डालता है तो उस पर निवेशकों को अपनी ट्रेडिंग रणनीति में बदलाव करना पड़ता है. ऐसे में मौजूदा पोजिशन को कम करने के लिए ही ट्रेडिंग की जा सकती है, जिससे बाजार में स्थिरता बनाए रखने में मदद मिलती है.

कैसा रहा था बुधवार का बाजार?

शेयर बाजार में कल यानी 19 फरवरी को फ्लैट कारोबार देखा गया था. सेंसेक्स 28 अंक की गिरावट के साथ 75,939 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 12 अंक की गिरावट के साथ 22,932 के स्तर पर बंद हुआ था. BSE स्मॉलकैप 1,071 चढ़कर 45,455 के स्तर पर बंद हुआ था्. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी देखी गई थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में गिरावट और 25 में तेजी नजर आई थी. NSE सेक्टोरल इंडेक्स के IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.30 फीसदी की गिरावट रही थी. निफ्टी के टॉप गेनरों में BEL, Hindalco रहे वहीं टॉप लूजरों में DR Reddy, TCS और इंफोसिस शामिल रहे थे.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.