F&O Ban List: NSE ने PNB, L&T Finance समेत इन 9 शेयरों को किया बैन, आज नहीं होगा इनमें ट्रेड

NSE ने आज, 24 जनवरी को 9 शेयरों को फ्यूचर्स और ऑप्शंस सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए बैन कर दिया है. NSE के मुताबिक, इन स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी से अधिक मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का उपयोग कर लिया है. इसके चलते इन सिक्योरिटीज को बैन अवधि में रखा गया है.

F&O ban list today Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Today F&O List Toady: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार, 24 जनवरी को 9 शेयरों को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए बैन कर दिया है. ये बैन इसलिए लगाया गया क्योंकि इन शेयरों में डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट (MWPL) पार कर ली है. हालांकि, इन शेयरों में कैश मार्केट में ट्रेडिंग की जा सकती है. आइए इस लिस्ट में शामिल शेयरों को जानते हैं.

आज की F&O बैन लिस्ट:

बैन का कारण

NSE के मुताबिक, इन स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी से अधिक मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का उपयोग कर लिया है. इसके चलते इन सिक्योरिटीज को बैन अवधि में रखा गया है. बैन के दौरान, इन स्टॉक्स के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजिशन खोलने की इजाजत नहीं है.

इसे भी पढ़ें-इस तारीख को हो सकती है ITC Hotels की लिस्टिंग, तैयारी हो चुकी पूरी, ये हो सकता है भाव!

NSE का गाइडलाइन

कैसा रहा था कल का बाजार?

बीते कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 115.39 अंक चढ़कर 76,520.38 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान 6.81 फीसदी उछाल के साथ अल्ट्रा टेक सीमेंट टॉप गेनर और 1.19 फीसदी गिरावट के साथ पॉवर ग्रिड का स्टॉक टॉप लूजर रहा था. सेंसेक्स में गुरुवार को 30 में से 17 स्टॉक हरे निशान में रहे थे. इनमें से अल्ट्रा सीमेंट टॉप गेनर और पॉवर ग्रिड टॉप लूजर रहे थे. वहीं, निफ्टी 50 अंक चढ़कर 0.22% की तेजी के साथ 23,205.35 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी के 50 में से 30 स्टॉक हरे निशान में रहे थे और 20 लाल निशान में रहे. निफ्टी में अल्ट्रा टेक सीमेंट का स्टॉक 6.67 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर रहा था. वहीं, 2.14 फीसदी गिरावट के साथ BPCL टॉप लूजर रहा था.

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.