F&O: स्टॉक एक्सचेंज ने कल्याण ज्वैलर्स समेत इन 10 शेयरों को किया बैन, आज नहीं कर पाएंगे कारोबार
NSE के अनुसार, ये शेयर मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) से 95 फीसदी अधिक हो गए हैं. इसलिए इन्हें आज के फ्यूचर एंड ऑप्शन के सेगमेंट में करोबार से बैन कर दिया गया है. स्टॉक एक्सचेंज हर रोज बैन लिस्ट में शेयरों को अपडेट करता है.
F&O ban list Today: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सोमवार, 20 जनवरी को फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में 10 शेयरों के कारोबार पर बैन लगा दिया है. कुल 10 शेयर आज के F&O सेगमेंट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे. NSE के अनुसार, ये शेयर मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) से 95 फीसदी अधिक हो गए हैं. हालांकि, ये शेयर कैश मार्केट में कारोबार के लिए उपलब्ध रहेंगे. एनएसई हर दिन कारोबार के लिए F&O बैन लिस्ट में सिक्योरिटीज को अपडेट करता है.
10 स्टॉक्स की लिस्ट
स्टॉक एक्सचेंज ने जिन शेयरों को आज के (F&O) सेगमेंट में कारोबार से प्रतिबंधित किया है, उनमें आरती इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एंजेल वन, बंधन बैंक, कैन फिन होम्स, हिंदुस्तान कॉपर, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, एलएंडटी फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस और आरबीएल बैंक शामिल हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि इन सिक्योरिटीज में डेरिएटिव कॉन्ट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी के स्तर को पार कर चुके हैं. इसलिए इन स्टॉक्स को आज बैन लिस्ट में डाला गया है.
क्यों किया गया बैन?
स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि सभी ग्राहक/सदस्य इन सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट में केवल ऑफसेटिंग पोजिशन के जरिए अपनी पोजिशन कम करने के लिए ही व्यापार करेंगे. ओपन पोजिशन में किसी भी तरह की वृद्धि पर उचित दंडात्मक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. जब स्टॉक एक्सचेंज बैन पीरियड में किसी विशेष स्टॉक में F&O कॉन्ट्रैक्ट डालते हैं तो किसी नई पोजिशन की अनुमति नहीं होती है.
शेयर बाजार
17 जनवरी को तीन दिन की तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में चले गए. आईटी, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में भारी बिकवाली के चलते दबाव बढ़ा. उतार-चढ़ाव भरे सत्र में, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 423.49 अंक या 0.55 फीसदी गिरकर 76,619.33 पर बंद हुआ. दिन के दौरान, यह 779.53 अंक या 1 फीसदी गिरकर 76,263.29 पर आ गया था. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 108.60 अंक या 0.47 फीसदी गिरकर 23,203.20 पर आ गया.