डिक्सन टेक्नोलॉजीज, अडानी पावर, सुजलॉन एनर्जी समेत इन शेयरों में दिख सकती है हलचल
आज डिक्सन टेक्नोलॉजीज, अडानी पावर, सुजलॉन एनर्जी, अडानी ग्रीन एनर्जी समेत ये शेयर्स फोसक में रह सकते हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन- कौन से शेयर्स शामिल हैं.
आज मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार के तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है. इसी के साथ आज डिक्सन टेक्नोलॉजीज, अडानी पावर, सुजलॉन एनर्जी, अडानी ग्रीन एनर्जी समेत ये शेयर्स फोसक में रह सकते हैं. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन- कौन से शेयर्स शामिल हैं.
अडानी पावर
अडानी समूह ने बांग्लादेश की सरकार को चेताया है कि बांग्लादेश पर 500 मिलियन डॉलर का बकाया है. बांग्लादेश की कुल बिजली देनदारी अब 3.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा अडानी को दिया जाना है.
जीएमआर एयरपोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर
जीएमआर ने फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे के ऑपरेटर फ्रापोर्ट की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी 126 मिलियन डॉलर में खरीद ली है. इसके साथ ही दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर ली है.
सुजलॉन एनर्जी
सुजलॉन ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ गुजरात में 1,166 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का सौदा किया है. इसमें 370 पवन टर्बाइन लगाई जाएंगी.
अडानी ग्रीन एनर्जी
कंपनी ने अपनी डीलीवरेजिंग रणनीति के तहत 750 मिलियन डॉलर के बांड समय से पहले चुका दिए हैं. यह कदम कंपनी की पूंजी प्रबंधन योजना का हिस्सा है और अक्षय ऊर्जा क्षमता में तेजी को दर्शाता है. कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 50 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता हासिल करना है.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ने 10 वर्षीय इंफ्रास्ट्रक्चर बांड इश्यू के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह इश्यू तीन गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ, जिससे बैंक को 7.26 प्रतिशत की प्रतिस्पर्धी दर मिली. इससे बैंक की इंफ्रास्ट्रक्चर बांड्स जुटाने की सीमा समाप्त हो गई है, लेकिन भविष्य में अन्य बॉंड्स जारी करने की संभावना बनी हुई है.
भारती एयरटेल
कंपनी ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म एयरटेल फाइनेंस के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट मार्केटप्लेस लॉन्च किया है. इसमें एनबीएफसी और छोटे वित्त बैंकों के साथ साझेदारी में 9.1 प्रतिशत सालाना ब्याज दरों के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट प्रदान किए जा रहे हैं. ग्राहक न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं और एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से अपनी जमा राशि का प्रबंधन कर सकते हैं.