बजट से पहले FIIs ने इन रेलवे शेयरों पर खेला बड़ा दांव, RVNL, RailTel जैसे नाम शामिल

बाजार में बिकवाली का माहौल चल रहा है. ऐसे में विदेशी निवेशकों ने कुछ शेयरों अपनी होल्डिंग को बढ़ा दी है. ये शेयर रेलवे से जुड़े हैं. आइए जानते हैं उन 4 रेलवे पीएसयू स्टॉक्स के बारे में, जिनमें FIIs ने Q3 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

Railway Stocks Image Credit: TV9 Bharatvarsh

FIIs increased Holding in this 4 psu stocks: रेलवे बजट 2025-26 करीब आ चुका है. करीब आते ही, रेलवे पीएसयू के शेयरों पर निवेशकों की नजर बढ़ रही है. इन सब के बीच FIIs ने भी वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3) में इन शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. सरकार की रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता और 15-20 फीसदी कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने की उम्मीद है. जिसके चलते यह सेक्टर निवेश के लिए अट्रैक्टिव लग रहा है. आइए जानते हैं उन 4 रेलवे पीएसयू स्टॉक्स के बारे में, जिनमें FIIs ने Q3 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)

    सोर्स- TradingView

    इसे भी पढ़ें- ये एयर प्यूरीफायर स्टॉक कर सकते हैं पोर्टफोलियो प्योर, टाटा समूह की कंपनी भी इस लिस्ट में शामिल

    राइट्स लिमिटेड (RITES)

      सोर्स- TradingView

      रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel)

        सोर्स- TradingView

        इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon)

          सोर्स- TradingView

          डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.