पिछले 15 दिनों में FII ने इन 3 सेक्टर्स में किया 1,150 करोड़ का निवेश, जानिए क्यों है खास!

इन तीन सेक्टरों को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टरों में मार्च में अब तक नेट बिकवाली देखी गई है. खासतौर पर आईटी, केमिकल और टेलीकॉम सेक्टर में मार्च के पहले 15 दिनों में विदेशी निवेशकों ने पैसा निकाला जबकि फरवरी के दूसरे हिस्से में इन सेक्टरों में निवेश किया गया था.

विदेशी निवेशकों ने इन 3 सेक्टर्स में लगाया पैसा! Image Credit: AI

FIIs invested money in these sectors: साल 2025 की शुरुआत से ही विदेशी निवेशकों (FIIs) का भारतीय शेयर बाजार से मोहभंग हो रहा था. बीच फरवरी तक FIIs ने कुल 33,527.55 करोड़ रुपये की बिकवाली कर दी थी. लेकिन मार्च के दूसरे हफ्ते में निवेशकों का रुख अचानक बदल गया और 18 मार्च को उन्होंने भारतीय बाजार में 1,462.96 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी रही. साथ ही 20 मार्च को विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 3,239.14 करोड़ रुपये रही है. हालांकि, सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दौर नहीं चला. मार्च के पहले 15 दिनों में तीन सेक्टर ऐसे रहे, जिनमें FIIs ने तगड़ा निवेश किया और ये सेक्टर आगे भी निवेशकों की नजर में बने रह सकते हैं. आइए, जानते हैं कि ये कौन से सेक्टर हैं और इनमें कितना निवेश हुआ?

मेटल्स और माइनिंग सेक्टर

इस सेक्टर में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश हुआ. मार्च के पहले 15 दिनों में FIIs ने 1,179 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इसके पहले, फरवरी के आखिरी 15 दिनों में इस सेक्टर से 606 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई थी.

इस सेक्टर की प्रमुख कंपनियां हैं – NMDC, वेदांता, हिंदुस्तान जिंक, टाटा स्टील, कोल इंडिया, JSW स्टील, हिंडाल्को, SAIL, NALCO आदि.

सर्विसेज सेक्टर

मार्च के शुरुआती 15 दिनों में इस सेक्टर में 305 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हुआ, जबकि फरवरी के आखिरी 15 दिनों में इस सेक्टर से 84 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई थी. इस सेक्टर में सॉफ्टवेयर, आईटी एजुकेशन, बैंकिंग, टेलीकॉम, फाइनेंस, पावर, मीडिया, कूरियर और शिपिंग जैसी इंडस्ट्रीज आती हैं.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिला टाटा पावर से ऑर्डर, शेयर भाव 25 रुपये, इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी!


इस सेक्टर की प्रमुख कंपनियां हैं – मैक्स हेल्थकेयर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, HCL टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, जियो फाइनेंस, SBI लाइफ इंश्योरेंस, विप्रो, HDFC लाइफ इंश्योरेंस आदि हैं.

मीडिया, एंटरटेनमेंट और पब्लिकेशन सेक्टर

इस सेक्टर में भी FIIs ने अच्छी खरीदारी की. मार्च के पहले 15 दिनों में इस सेक्टर में 143 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि फरवरी में 34 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई थी.

इस सेक्टर की प्रमुख कंपनियां हैं – सन टीवी नेटवर्क, टिप्स म्यूजिक, ज़ी एंटरटेनमेंट, PVR इनॉक्स, सारेगामा इंडिया आदि.

विदेशी निवेशकों ने बेचे तो घरेलू निवेशकों ने खरीदे

मार्च 2025 में अब तक FIIs की नेट बिकवाली -22,114.10 करोड़ रुपये रही है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की नेट खरीदारी 33,483.85 करोड़ रुपये रही है. इससे साफ संकेत मिलता है कि घरेलू निवेशकों को भारतीय शेयर बाजार पर भरोसा कायम है. ये बिकवाली सितंबर के बाद से देखी जा रही है.

विदेशी निवेशकों की खरीदारी-बिक्री के आंकड़े घरेलू निवेशकों की खरीदारी-बिक्री के आंकड़े
डेटकुल खरीदारीकुल बिकवालीनेट खरीदारी/ बिक्रीकुल खरीदारीकुल बिक्रीनेट खरीदारी/ बिक्री
February 2025259,256.89318,244.97-58,988.08277,187.00212,333.8164,853.19
January 2025242,699.59330,074.25-87,374.66339,689.44253,097.6486,591.80
December 2024299,628.86316,611.34-16,982.48289,749.74255,555.0134,194.73
November 2024306,735.44352,709.56-45,974.12229,409.09184,925.2344,483.86
October 2024299,260.34413,706.23-114,445.89340,159.30232,904.62107,254.68
September 2024391,389.27378,777.4812,611.79316,811.13285,953.8330,857.30
August 2024422,672.77443,012.03-20,339.26314,795.72264,620.8650,174.86
सोर्स-NSE

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.