बाजार में लौट सकती है तेजी! विदेशी निवेशकों ने दिया संकेत, 11 सत्रों के बाद 4,786 करोड़ की खरीदारी
लगातार बिकवाली के बाद बाजार में विदेशी निवेशकों की फिर से इंट्री हो चुकी है. 18 फरवरी के कारोबार में विदेशी निवेशकों की नेट बिकवाली पॉजिटिव रही जो बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है. आइए जानते हैं कि विदेशी निवेशकों के खरीदारी बिकवाली क्या है.
Foreign investors returned in Market: बाजार में बिकवाली का दबाव लगातार देखा जा रहा है. जिसका एक कारण विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली है लेकिन पिछले सत्र में एक अच्छी बात निकल के सामने आ रही है. जिसस निवेशकों को थोड़ी आस मिल सकती है. लगातार 11 सत्रों तक बिकवाली करने के बाद, आखिरकार 18 फरवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार में खरीदारी की. आंकड़ों के अनुसार, FIIs ने 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 3,072.19 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी दर्ज की. इससे पहले, 4 फरवरी को FIIs ने बिकवाली से अधिक निवेश किया था. हालांकि, अक्टूबर से अब तक ज्यादातर कारोबारी दिनों में वे बिकवाल ही बने हुए हैं.
अब तक FIIs की नेट बिक्री जारी
भले ही आज विदेशी निवेशकों ने खरीदारी की हो, लेकिन 2024 में अब तक वे कुल मिलाकर नेट सेलर्स ही बने हुए हैं. इस साल अब तक FIIs ने 1,15,619 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,20,439 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की है.
क्यों गिर रहा बाजार?
- खराब तिमाही रिजल्ट,
- विदेशी निवेशकों की ताबड़तोड़ बिकवाली
- खराब ग्लोबल सेंटीमेंट
- राजनीतिक अस्थिरता
- टेक्निकल व्यू
- हाई वैल्यूएशन
इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार में भी FIIs ने इन 5 शेयरों में लगाया दांव, रियल एस्टेट, चीनी जैसे सेक्टर में इनका कारोबार
पिछले 5 महीनों में विदेशी निवेशकों की नेट बिकवाली
तारीख | ग्रॉस परचेज | ग्रॉस सेल्स | नेट खरीदारी/ बिकवाली |
1-Jan-2025 | 242,699.59 | 330,074.25 | -87,374.66 |
1-Dec-2024 | 299,628.86 | 316,611.34 | -16,982.48 |
1-Nov-2024 | 306,735.44 | 352,709.56 | -45,974.12 |
1-Oct-2024 | 299,260.34 | 413,706.23 | -114,445.89 |
1-Sep-2024 | 391,389.27 | 378,777.48 | 12,611.79 |
18 फरवरी को बाजार का प्रदर्शन: उतार-चढ़ाव के बाद फ्लैट क्लोजिंग
मंगलवार को बाजार लगभग सपाट स्तर पर लाल निशान में बंद हुआ था. मंगलवार को सेंसेक्स 29.47 अंक गिरकर 75,967.39 अंक पर बंद हुआ. वहीं, इस दौरान निफ्टी 14.20 अंक की गिरावट के बाद 22,945.30 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान Sensex के 30 में 16 स्टॉक हरे और 14 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए थे. वहीं, निफ्टी के 50 में से 18 हरे और 32 लाल निशान में होते नजर आए. दोनों ही इंडेक्स में NTPC टॉप गेनर रहा, वहीं Indusind bank टॉप लूजर स्टॉक रहा था. इसके अलावा, एनएसई कैश मार्केट वॉल्यूम पिछले सत्र के मुकाबले 2% अधिक रहा. हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 86.95 पर बंद हुआ था.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.