2025 की शुरुआत में ही भारी बिकवाली! FPI की चाल से बाजार परेशान, IT सेक्टर बेहाल

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने 2025 के शुरुआती हफ्तों में भारतीय शेयर बाजार से बड़ी रकम निकाली है. खासतौर पर आईटी और वित्तीय क्षेत्रों में गिरावट देखी गई है. जानें, क्यों FPI ने अचानक बिकवाली का रुख अपनाया.

विदेशी निवेशक बाजार से निकाल रहे पैसे Image Credit: Getty Images

साल 2024 में भारतीय शेयर बाजार ने विदेशी निवेशकों के पैसे निकाले जाने की वजह से काफी नुकसान झेला. हालांकि दिसंबर में हालात थोड़े ठीक हुए थे लेकिन हालिया आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों का पैसे निकाले जाने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. नए साल 2025 के शुरुआती दिनों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भारतीय शेयर बाजार से भारी मात्रा में पैसा निकाला है. 3 जनवरी, 2025 को समाप्त सप्ताह में FPIs ने भारतीय शेयरों से कुल 10,110.94 करोड़ रुपये की बिकवाली की जो दिसंबर की मजबूत खरीदारी के बाद एक बड़ा बदलाव है.

साल 2025 में अब तक FPIs ने कुल 3,161.11 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. यह दिसंबर में दर्ज 11,085.77 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी के विपरीत है. इसके पहले, नवंबर में भी FPIs ने 22,602.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

IT और वित्तीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभाव

शुक्रवार, 3 जनवरी को अकेले FPIs ने 4,227.25 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जिसमें आईटी और वित्तीय क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित रहे. प्रमुख आईटी कंपनियों जैसे विप्रो, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर 2 फीसदी से अधिक गिरे जबकि इंफोसिस में लगभग 1 फीसदी की गिरावट हुई.

विश्लेषकों ने बताया कि दिसंबर तिमाही आमतौर पर आईटी कंपनियों के लिए कमजोर रहती है क्योंकि इस दौरान कम बिलिंग होती है और सीजनल छुट्टियों का भी असर होता है.. इसके अलावा, अमेरिका में H-1B वीजा से जुड़ी अनिश्चितता ने भी आईटी सेक्टर पर दबाव बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें: ब्रोकरेज फर्म ने कहा ‘खरीद लो’ और फिर लग गया अपर सर्किट, जानें क्या है शेयर का टारगेट प्राइस

बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना

मार्केट एक्सपर्ट कि मानें तो वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और घरेलू परिस्थितियों के चलते बाजार में यह उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. निवेशक इन परिस्थितियों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि ये भारतीय बाजार में व्यापक निवेश माहौल को प्रभावित कर सकते हैं.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.