अमेरिका से लेकर भारत तक लोगों के डूब रहे हैं पैसे, फिर भी वारेन बफे ने इन स्टॉक्स से कमाए 1.86 लाख करोड़!

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच वॉरेन बफे की रणनीतियों ने बाजार की अस्थिरता के बावजूद सही निवेश से मोटा मुनाफा कमाया है. साल 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक वारेन बफे ने अपने निवेश के दम पर लंबी छलांग लगाई है. उन्होंने इस साल 22.3 अरब डॉलर कमाए हैं. आइए जानते हैं कि वॉरेन बफे ने कैसे इतना मोटा मुनाफा कमाया है.

Warren Buffet Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Warren Buffet Stocks: 2025 अब तक ग्लोबल मार्केट्स के लिए भारी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. यूं कहें तो चौतरफा बिकवाली देखी गई. इस दौरान कई निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन बर्कशायर हैथवे के सीईओ और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने इस साल अपनी संपत्ति में 22.3 अरब डॉलर या 1.86 लाख करोड़ रुपए जोड़े. अब 14.18 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ वे दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, इस साल सबसे ज्यादा दौलत में बढ़ोतरी बफे की ही रही है. 2008 के बाद पहली बार उन्होंने फिर से बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं कि ऐसे बाजार में उन्होंने कौन-सी निवेश रणनीतियां अपनाई जिससे फायदा हुआ?

सोर्स-bloomberg

समझदारी भरे निवेश

2025 में एसएंडपी 500 इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 8 फीसदी तक टूट चुके हैं लेकिन बफे के पोर्टफोलियो में 7 स्टॉक्स हैं जिनमें शानदार तेजी देखी गई है.

इसे भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि बाजार में तेजी लौटते ही इस सेक्टर में रौनक, गोली की तरह भागे शेयर!

एआई से अप्रत्यक्ष लाभ

बफे ने सीधे एआई-सेन्ट्रिक कंपनियों में निवेश करने की बजाय उन कंपनियों में पूंजी लगाई है जो एआई से प्रभावित हो रही हैं लेकिन जो अपनी अधिकांश कमाई अन्य सोर्स से करती हैं. इनमें एपल और अमेजन जैसी कंपनियां शामिल हैं.

बीमा कारोबार में मजबूती

बर्कशायर हैथवे के बीमा कारोबार ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे चौथी तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज हुआ. मंदी और महंगाई के दबाव के कारण कई निवेशकों ने जोखिम भरे टेक शेयरों से दूरी बनाई और बर्कशायर के स्थिर शेयरों में निवेश किया जिस वजह से कंपनी को फायदा हुआ.

जापान में निवेश बढ़ाया

बफे ने जापान के बाजारों में भी रुचि दिखाई है. उन्होंने मित्सुई, मित्सुबिशी, मरुबेनी, सुमितोमो और इतोचू में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, जो अब 2.03 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. ये सभी कंपनियां जापान की अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.