भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे ये FMCG शेयर, बजट से बदलेगी चाल! ब्रोकरेज बोला इतना मिलेगा मुनाफा

बजट से एफएमसीजी स्‍टॉक्‍स पर असर पड़ सकता है. कुछ शेयर फंडामेंटली स्ट्रांग हैं और 30 फीसदी तक टूट चुके हैं. फिलहाल ये भारी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस ने इनका टार्गेट प्राइस दिया है. आइए, जानते हैं इन शेयरों में कितना मुनाफा हो सकता है.

Fundamentally Strong FMCG Stocks on available on discount. Image Credit: AI

Union Budget 2025 Stocks to buy: बजट 2025 पेश होने वाला है. कयास लगाया जा रहा है कि बजट में FMCG कंपनियों के लिए कुछ राहत भरी खबर आ सकती है. यदि बजट में टैक्स दरों में कटौती की जाती है तो कंजप्शन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जिससे इस सेक्टर को बूम मिल सकता है. साथ ही इस सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. आज हम ऐसी कंपनियों के बारे में बात करेंगे, जिनकी शेयर कीमतें उनके हाई से लगभग 30 फीसदी गिर चुकी हैं.

Nestle India

नेस्ले इंडिया, स्विट्जरलैंड की मल्टीनेशनल कंपनी नेस्ले की भारतीय कंपनी है. यह फूड सेक्टर में काम करती है और इसके प्रमुख ब्रांड हैं मैगी, नेस्कैफे, किटकैट, मिल्कमेड जैसे नाम शामिल है.

वित्तीय प्रदर्शन

ट्रेंडलाइन के मुताबिक इसके शेयरों का भाव 2,485.11 रुपये के भाव तक जा सकता है.

सोर्स- TradingView

भविष्य की योजनाएं

नेस्ले ग्रामीण विकास, प्रीमियम उत्पाद और इनोवेशन पर ध्यान फोकस कर रही है. साथ ही कंपनी ने 30 नए प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, जिनमें मिलेट्स को मुख्य रूप से शामिल किया गया है. इसके अलावा यह अपने उत्पादों में स्थिरता लाने के लिए डेयरी, प्लास्टिक, और सस्टेनेबल सोर्सिंग पर खर्च को दोगुना कर रही है.

इसे भी पढ़ें- एक जूता और तीन फैक्टर्स ने बिगाड़ दी PUMA की कारोबारी चमक, दो दशक के निचले स्तर पर पहुंचा शेयर

Procter & Gamble Hygiene and Health Care (P&G)

यह अमेरिकी कंपनी P&G की भारतीय कंपनी है, जो महिलाओं की स्वच्छता और स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है. इसके प्रमुख ब्रांड्स हैं विस्पर, विक्स और ओल्ड स्पाइस.

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, इसके शेयरों का भाव 16,500 रुपये के भाव तक जा सकता है.

वित्तीय प्रदर्शन

सोर्स- TradingView

भविष्य की योजनाएं

कंपनी क्विक कॉमर्स सेगमेंट में वृद्धि की उम्मीद कर रही है और महिलाओं की देखभाल वाले उत्पादों में दो अंकों की वृद्धि का लक्ष्य रख रही है.

Dabur India

डाबर आयुर्वेदिक दवाओं और प्राकृतिक उत्पादों के अलावा एफएमसीजी प्रोडक्‍ट्स के लिए जानी जाती है. इसके प्रमुख उत्पाद हैं च्यवनप्राश, हाजमोला और सुदर्शन घनवटी है.

BOB Capital Markets के मुताबिक, इसके शेयरों का भाव 605.05 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है.

वित्तीय प्रदर्शन

सोर्स- TradingView

भविष्य की योजनाएं

डाबर शहरी मांग में सुधार, ई-कॉमर्स के विस्तार और ब्रांड पर निवेश के जरिए अपनी स्थिति मजबूत करने की योजना बना रही है. इसके अलावा कंपनी अपने ड्रिंक्स पोर्टफोलियो को सुधारने और पैक प्राइस आर्किटेक्चर के माध्यम से अफोर्डबिलिटी पर फोकस कर रही है.

नोट-दिए गए शेयरों का भाव ( 23 जनवरी 12 बजकर 37 मिनट तक ) पर लिया गया है.

डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.