3 मजबूत स्टॉक्स, कोई कर्ज नहीं- PEG रेशियो 1 से कम; गिरते बाजार में अच्छा मौका

Share Market में गिरावट के बावजूद, कुछ फंडामेंटली मजबूत शेयरों में निवेश की संभावना है. तीन ऐसे शेयर हैं जिनका PEG रेशियो 1 से भी कम है और जिन पर कोई कर्ज नहीं है. चलिए इन तीन शेयरों के बारे में जानते हैं और देखते हैं इनका PEG रेशियो कितना है.

तीन मजबूत स्टॉक्स Image Credit: Money9live/Canva

Fundamentally Stong Stocks: शेयर बाजार डूब रहा है, इसके लाल निशान में होने से निवेशक पैसा निकाल रहे हैं और जिनके पास पैसा है वो डालने से बच रहे हैं. लेकिन अधिकतर एक्सपर्ट्स का मानना है गिरते बाजार में सस्ते दामों पर उन शेयरों को खरीदा जा सकता है जो फंडामेंटली बहुत स्ट्रॉन्ग है. यहां हम ऐसे तीन फंडामेंटली मजबूत स्टॉक्स बताएंगे जिसमें ग्रोथ ही संभावना तो है ही, लेकिन साथ ही इनका PEG रेशियो 1 से भी कम है. यही नहीं इन तीन कंपनियों पर कोई कर्ज भी नहीं है जिससे ये मंदी के समय भी स्थिर बनी रहती हैं. चलिए जानते हैं.

PEG रेशियो (Price/Earnings-to-Growth Ratio) अगर ये 1 से कम होता है तो इसका मतलब है कि कंपनी की ग्रोथ क्षमता को पूरी तरह से पहचाना नहीं गया है, यानी यह शेयर अभी भी सस्ता हो सकता है, अंडरवैल्यूड और इसमें आगे बढ़ने की संभावना है.

1. RPG Life Sciences Ltd

RPG Life Sciences Ltd. ये कंपनी दवाओं के फॉर्मूलेशन, जेनेरिक दवाओं और सिंथेटिक एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (API) के निर्माण में काम करती है. यह कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी सेवाएं देती है.

वित्तीय स्थिति:

  • मार्केट कैप: 3,721.28 करोड़
  • शेयर की कीमत: 2,320.10 रुपये
  • PEG रेशियो: 0.75
  • रेवेन्यू: 154 करोड़ (Q3FY24) से 173 करोड़ (Q3FY25) यानी 12% बढ़त
  • प्रॉफिट: 26 करोड़ से 35 करोड़ यानी 34% बढ़त
  • बिना किसी कर्ज के मजबूत वित्तीय स्थिति

2. Bhansali Engineering Polymers Ltd

Bhansali Engineering Polymers Ltd ABS (Acrylonitrile Butadiene Styrene) और SAN (Styrene Acrylonitrile) रेजिन बनाती है, जो इंजीनियरिंग थर्मोप्लास्टिक की कैटेगरी में आते हैं.

वित्तीय स्थिति:

  • मार्केट कैप: 2,711.31 करोड़
  • शेयर की कीमत: 109.87 रुपये
  • PEG रेशियो: 0.48
  • रेवेन्यू: 292 करोड़ (Q3FY24) से 346 करोड़ (Q3FY25) यानी 18% बढ़त
  • प्रॉफिट: 40 करोड़ से 41 करोड़ यानी 2.5% बढ़त
  • बिना किसी कर्ज के मजबूत वित्तीय स्थिति

यह भी पढ़ें: इस शेयर ने 1 लाख को बनाया 38 लाख, अब कंपनी देगी बोनस, रखें रडार पर!

3. Shilchar Technologies Ltd

Shilchar Technologies Ltd पावर ट्रांसफॉर्मर, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम ट्रांसफॉर्मर बनाती है.

वित्तीय स्थिति:

  • मार्केट कैप: 4,109 करोड़
  • शेयर की कीमत: 5,507.10 रुपये
  • PEG रेशियो: 0.55
  • रेवेन्यू: 118 करोड़ (Q3FY24) से 154 करोड़ (Q3FY25) यानी 30% बढ़त
  • प्रॉफिट: 26 करोड़ से 35 करोड़ यानी 34% बढ़त
  • बिना किसी कर्ज के मजबूत वित्तीय स्थिति

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.